Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ankita bhandari murder case police vip leader name parents allegations

अंकिता हत्याकांड में VIP नेता का कनेक्शन? पुलिस ने बताई सच्चाई; माता-पिता ने क्या लगाए आरोप

अंकिता भंडारी केस में वीआईपी के नाम पर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को पुलिस ने निराधार बताया है। पुलिस का कहना है कि अगर इसका कोई सबूत है तो एसआईटी को दिया जा सकता है। टीम इस एंगल की जांच करेगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 9 Jan 2024 11:39 AM
share Share

अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम पर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को पुलिस मुख्यालय ने निराधार बताया है। मुख्यालय की ओर से सोमवार शाम जारी किए गए बयान में कहा गया कि यदि अंकिता भंडारी के माता-पिता के पास कोई साक्ष्य है तो वे अब भी एसआईटी को दे सकते हैं। एसआईटी इस प्रकरण अब भी कानूनी रूप से जांच कर त्वरित कार्रवाई करेगी।

सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में जांच सही तरह से नहीं हुई। एक नेता का नाम लेकर कहा गया है कि उनसे जुड़े तथ्यों को पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल में शामिल ही नहीं किया। इसे पुलिस मुख्यालय ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इस मामले में एसआईटी 16 दिसंबर 2022 को चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। अदालत में अंकिता के माता-पिता समेत सभी गवाहों के विस्तृत बयान भी दर्ज हो चुके हैं। लेकिन, किसी ने भी वीआईपी का नाम नहीं लिया। कहा गया कि 13 माह बाद इस तरह के आरोप गलत हैं।

नए साक्ष्य हैं तो एसआईटी के सामने रखें माता और पिता

पुलिस की ओर से कहा गया कि एसआईटी का नेतृत्व डीआईजी स्तर की अनुभवी महिला अधिकारी कर रही थीं। अंकिता के माता-पिता के पास कोई नए साक्ष्य हैं तो वह एसआईटी के सामने अब भी प्रस्तुत करने के लिए स्वतंत्र हैं। मुख्यालय की ओर से यह भी कहा गया है कि पुलिस विभाग अंकिता के माता-पिता के प्रति पूरी सहानुभूति रखता है और उन्हें विश्वास दिलाता है कि अंकिता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

क्या है अंकिता भंडारी केस

वनंतरा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता पिछले साल 18-19 की दरम्यानी रात को गायब हो गई थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उसे अपने साथ ले गए थे। तीनों ने पावर हाउस शक्ति नहर के पास अंकिता को बहस के बाद धक्का दे दिया। सात दिन बाद एसडीआरएफ की टीम ने नहर से उसका शव बरामद किया था। उसे रिजॉर्ट में आने वाले मेहमानों को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें