Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Ambulance driver PPE kit dance VIDEO viral hasta hua nurani chehra song haldwani

बारात में पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस ड्राइवर ने किया डांस, भागे बाराती, देखें VIDEO

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के बगल से गुजर रही एक बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पीपीई किट पहने एक व्यक्ति बारात में घुसकर थिरकने लगा। रामपुर रोड से गुजर रही बारात में पीपीई...

Amit Gupta मो. खालिद खां, हल्द्वानी Wed, 28 April 2021 12:51 PM
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल के बगल से गुजर रही एक बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पीपीई किट पहने एक व्यक्ति बारात में घुसकर थिरकने लगा।

रामपुर रोड से गुजर रही बारात में पीपीई किट पहने व्यक्ति के अचानक नाचने से न सिर्फ बारातियों में, बल्कि राहगीरों में भी अफतरा तफरी मच गई। बैंड पर बज रहे हंसता हुआ नूरानी चेहरा गीत इस व्यक्ति ने खूब ठुमके लगाये और चुपचाप चला गया, तब जाकर बारातियों की जान में आई। यह बारात एसटीएच के करीब शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में आई थी। बताया जा रहा है कि पीपीई किट पहनकर बारात में नाचने वाला व्यक्ति सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कोविड-19 के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने वाला एंबुलेंस चालक महेश था। महेश पांडे काफी समय से लगातार सुबह से देर रात तक कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के काम में जुटे हैं। इस दौरान  एसटीएच के बाहर बारात गुजरने पर वह खुद को रोक नहीं सका। उसने बताया कि सिर्फ मूड बदलने के इरादे से उसने बारात में डांस किया, बारातियों में दहशत फैलाने का उनका कोई इरादा नहीं था।

— Hindustan (@Live_Hindustan) April 28, 2021

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें