Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़ALERT: Black marketing of gas happening in your name indane gas booking hp gas registered mobile number gas booking

ALERT:आपके नाम पर हो रही गैस की कालाबाजारी,जानिए कैसे होता है खेल

इंडेन के गैस उपभोक्ता सावधान हो जाएं, आपके नाम पर गैस की कालाबाजारी हो रही है। गैस होम डिलीवरी ब्वॉय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से गैस बुकिंग कर ले रहे हैं। उपभोक्ताओं के पास गैस बुकिंग और गैस...

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी। पुष्कर अधिकारी , Tue, 23 Nov 2021 08:35 AM
share Share

इंडेन के गैस उपभोक्ता सावधान हो जाएं, आपके नाम पर गैस की कालाबाजारी हो रही है। गैस होम डिलीवरी ब्वॉय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से गैस बुकिंग कर ले रहे हैं। उपभोक्ताओं के पास गैस बुकिंग और गैस डिलीवरी का मैसेज आ रहा है। हल्द्वानी और काठगोदाम गैस एजेंसी में करीब 55 हजार उपभोक्ता हैं।

बीते दिनों कुछ उपभोक्ताओं के मोबाइल में मैसेज आने के बाद इसका खुलासा हो रहा है। बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से गैस बुकिंग कर इसकी कालाबाजारी चल रही है। ये सिलेंडर अवैध रिफिलिंग करने वालों की दुकानों में खपाए जा रहे हैं। वहीं लोगों के घरों में कम वजन के सिलेंडर पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, जिम्मेदार अधिकारी छापेमारी करना ही भूल गए हैं। 

इस तरह चल रहा खेल
गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले एक कर्मचारी ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि अधिकतर उपभोक्ता गैस बुकिंग ही नहीं करते हैं। सिलेंडर लेकर पैसे दे देते हैं। इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय उनका मोबाइल नंबर एक पर्ची में लिख लेते हैं। बाद में गोदाम में सिलेंडर व पैसा जमा करते समय बुकिंग नंबर के बजाय मोबाइल नंबर ही नोट करा देते हैं। इसके बाद गैस एजेंसी से उस मोबाइल नंबर पर ऑनलाइन सिलेंडर की बुकिंग और डिलीवरी दिखा दी जाती है। यही मैसेज उपभोक्ताओं तक पहुंचता है।

टेक्स्ट मैसेज पर ध्यान न देना भी कारण
गैस सब्सिडी बंद होने के बाद से उपभोक्ताओं ने गैस बुकिंग आदि के मैसेजों पर ध्यान देना बंद कर दिया है। इस कारण उपभोक्ताओं को पता ही नहीं चल पा रहा है कि उनके गैस सिलेंडर की कोई और बुकिंग कर रहा है। उपभोक्ताओं के मोबाइल पर सिलेंडर बुकिंग और डिलीवर्ड के मैसेज भी आ रहे हैं। ये सिलेंडर कहां डिलीवर हो रहे हैं, इसकी जानकारी अफसरों के पास भी नहीं है।

31 अक्तूबर को ऑनलाइन गैस की बुकिंग कराई थी और 2 नवंबर को मेरा सिलेंडर डिलीवर्ड हो गया था। लेकिन बीते शनिवार को मेरे मोबाइल पर गैस बुकिंग का फिर मैसेज आया। अगले दिन सिलेंडर डिलीवर्ड का मैसेज आया। इस पर मैंने गैस एजेंसी फोन करके पूछा तो कहा कि गैस डिलीवरी वाहन चालक से बात करता हूं, लेकिन उसके बाद कोई जवाब नहीं आया। इससे पहले भी एक-दो बार ऐसा हो चुका है।          
अलका श्रीवास्तव, बिठौरिया नंबर-1
 
एक माह पहले मेरे पास गैस बुकिंग का मैसेज आया था, गैस बुकिंग की ही नहीं थी। कुछ दिनों बाद सिलेंडर डिलीवरी  गाड़ी आई तो एक कर्मचारी से पूछा तो उसने कहा कि उसे इस संबंध में कुछ नहीं पता। सब्सिडी भी कभी 18 रुपये आ जाती है कभी आती भी नहीं है।  
इंदू देवी, देवलचौड़

मेरे पास किसी भी कंपनी का गैस कनेक्शन नहीं है। बावजूद बीते तीन माह से लगातार गैस बुकिंग, रिफलिंग और डिलीवर्ड के मैसेज आ रहे हैं। पता नहीं कैसे मेरे नंबर पर ये मैसेज आ रहे हैं।
पुष्कर सिंह चौहान दोनहरिया हल्द्वानी

अभी तक किसी भी उपभोक्ता की इस तरह की शिकायत एजेंसी में नहीं आई है। अगर कोई कर्मचारी इस तरह की हरकत कर रहा है तो इसकी जांच की जाएगी। मोबाइल नंबर लिखकर लाने वालों की बुकिंग नहीं ली जाएगी। सभी उपभोक्ता गैस बुकिंग के बाद ही सिलेंडर लें, ताकि गैस की कालाबाजारी रुक सके।
रवि मेहरा, मैनेजर, इंडेन गैस एजेंसी हल्द्वानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख