Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़alcometer test harki paidi haridwar pilgrims tourists may jail if found drunken condition

हरिद्वार:हरकी पैड़ी में जाने से पहले यह जांच हुई अनिवार्य, श्रद्धालुओं की होगी गिरफ्तारी

पर्यटकों द्वारा शराब का सेवन करने के बाद हरिद्वार में हुड़दंग के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्ती भी की जा रही है। पुलिस की ओर से कई बार पर्यटकों को हरकी पैड़ी पर हुक्का पीते हुए...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, हरिद्वार , Mon, 13 Sep 2021 10:33 AM
share Share
Follow Us on

पर्यटकों द्वारा शराब का सेवन करने के बाद हरिद्वार में हुड़दंग के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से सख्ती भी की जा रही है। पुलिस की ओर से कई बार पर्यटकों को हरकी पैड़ी पर हुक्का पीते हुए भी पकड़ा गया है। तो दूसरी ओर, शराब का सेवन भी किया जाता है। श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए हरिद्वार में हरकी पैड़ी पहुंचने वाले यात्रियों की रविवार से एल्कोमीटर से जांच शुरू की गई है।

श्रीगंगा सभा की ओर से 20 सिक्योरिटी गार्ड को हरकी पैड़ी के तमाम एंट्री प्वाइंट पर तैनात कर दिया गया है। शराब पीकर आने वालों पुलिस के हवाले किया जाएगा।  बीते दिनों श्री गंगा सभा ने निर्णय लिया था कि शराब पीकर आने वालों यात्रियों को हरकी पैड़ी पर एंट्री नहीं दी जाएगी। रविवार को इसको लागू कर दिया गया है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने इसकी शुरुआत कराई।

संजय पुल, अस्थि प्रवाह घाट और महिला घाट से आने वाले मार्ग पर करीब 20 सिक्योरिटी गार्ड तैनात किये गए। 10 एल्कोमीटर से सुरक्षाकर्मियों ने यात्रियों की जांच की। संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए सुरक्षाकर्मियों को एचएचएमडी भी दिया गया है। पहले दिन कई हजार लोगों की जांच की गई। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि पहले दिन कोई भी यात्री शराब के नशे में नहीं मिला।  शराब पीकर आने वाले यात्री को पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें