Akshya Tritiya Gold Price: अक्षय तृतीया पर बने छह शुभ योग, सोना खरीदारी का यह रहेंगे शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर्व इस बार 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा। इस बार छह शुभ योग एक साथ बन रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोने के कीमतों में भी इजाफा हुआ है। सोने की कीमताें में उछाल आया है।
अक्षय तृतीया पर्व इस बार 22 अप्रैल शनिवार को मनाया जाएगा। इस बार छह शुभ योग एक साथ बन रहे हैं। अक्षय तृतीया पर सोने के कीमतों में भी इजाफा हुआ है। अक्षय तृतीया के दिन सोना, जमीन, वाहन, मकान खरीदने के साथ-साथ गृह प्रवेश, विवाह व अन्य मांगलिक कार्य किये जाते हैं।
ज्योतिष अशोक वार्ष्णेय ने बताया कि इस बार तृतीया का शुभारंभ सुबह 7:49 बजे आयुष्मान योग व कृतिका नक्षत्र में हो रहा है। समाप्ति 23 अप्रैल की सुबह 7:47 बजे सौभाग्य योग व रोहिणी नक्षत्र में होगी। इस दौरान त्रिपुष्कर, रवि, सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं।
अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को छह शुभ योग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. सुशांत राज के मुताबिक इस साल अक्षय तृतीया पर छह शुभ योग बन रहे हैं, जो इस पर्व को खास बना रहे हैं। इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया से पहले देहरादून में सोने का रेट भी बढ़ा है। रुड़की, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर आदि शहरों में भी सोना महंगा हुआ है।
सोना 61,700 हजार रुपये तोला: अक्षय तृतीया पर गहने खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों पर महंगाई की मार भी पड़ेगी। दरअसल, सोना इस वक्त 61,700 (24 कैरेट) रुपये तोला चल रहा है। इसी प्रकार चांदी भी 77200 रुपये किलो बिक रही है। 22 कैरेट सोना 56,420 रुपये तोला (दस ग्राम) पहुंच गया है। सोने के रेट में लगातार बढ़ोतरी आंकी गई है। उधर, शर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में डिमांड बढ़ने के कारण रेट बढ़े हैं।
कमल ज्वेलर्स के मालिक प्रवीण रस्तोगी ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया पर पिछले कई सालों की बुकिंग का रिकार्ड टूटा है। सोने के साथ चांदी और डायमंड की अच्छी डिमांड है। फ्रंटियर ज्वेलर्स के मालिक अंशुमन कपूर ने बताया कि इस वक्त सोने के रेट बढ़े होने के बाद भी बाजार पर इसका कम ही असर है। अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीदारी को लेकर लोगों में काफी रुझान है।
पंजाब ज्वेलर्स के मालिक रजनीश वर्मा ने बताया कि इस अक्षय तृतीया पर सोने और हीरे के आभूषणों के साथ सोने के सिक्कों की भी बुकिंग हुई है। वहीं, आने वाले दिनों में शादियों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। लोग शादी के लिए भी गहने बनवा रहे हैं। कुंदमाला ज्वेलर्स के मालिक अमित गुप्ता ने कहा कि लोग ने अक्षय तृतीया के साथ शादी के लिए भी आभूषणों की पहले से बुकिंग कराई है।
इस साल सोने का कारोबार पिछले सालों की तुलना में अच्छा होने की उम्मीद है। लाहौर ज्वेलर्स के मालिक संदीप कपूर ने बताया कि इस बार पारंपरिक आभूषणें के साथ दक्षिण भारत की टेंपल ज्वेलरी लोगों को आकर्षित कर रही है। लोग नए तरीके के आभूषण खरीदना पसंद कर रहे हैं।
22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व, पूरा दिन खरीददारी का शुभ मुहुर्त
अक्षय तृतीया पर बाजार में उत्साह का माहौल है। सोने की खरीददारी को लेकर इस पर्व को खास माना जाता है। इस बार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व पड़ रहा है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक अक्षय तृतीया पर पूरा दिन खरीददारी के लिहाज से शुभ है। शुभ महुर्त को लेकर सर्राफा कारोबारी भी उत्साहित हैं।
योगी अनिल कौशिक के मुताबिक अक्षय तृतीया पर सुबह 7:49 मिनट से दोपहर 12:20 तक पूजा का शुभ मुहुर्त है। वहीं यह पर्व 22 अप्रैल को 7:49 मिनट से 23 अप्रैल 7:47 मिनट तक है। यह पर्व हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। यह वो दिन है जब कोई शुभ कार्य के लिए कोई मुहुर्त देखने की जरुरत नहीं। इस समय तारा अस्त है इसलिए अन्य दिनों के लिए मुहुर्त का संकट रह सकता है।
अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया को अनंत, अक्षय, अक्षुण फलदायक कहा जाता है। जो कभी क्षय नहीं होता। साल में साढ़े तीन अक्षय मुहुर्त हैं। इसमें विशेष स्थान अक्षय तृतीया का है। इसी दिन भगवान विष्णु के अंशावतार महर्षि वेदव्यास ने महाभारत महाकाव्य लिखना शुरू किया, अक्षय तृतीया पर ही मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आई। इसी दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ। इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।