Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़AIIMS Rishikesh to have expansion soon in uttarakhand

AIIMS ऋषिकेश के विस्तार की राह खुली

सरकार ने आईडीपीएल को दी गई 833 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ जमीन ऋषिकेश एम्स को देने का निर्णय लिया है। इससे एम्स के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Fri, 31 Jan 2020 11:42 AM
share Share

सरकार ने आईडीपीएल को दी गई 833 एकड़ भूमि में से 200 एकड़ जमीन ऋषिकेश एम्स को देने का निर्णय लिया है। इससे एम्स के विस्तार का रास्ता साफ हो गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। ऋषिकेश एम्स के विस्तार के लिए अस्पताल प्रशासन व केंद्र सरकार लंबे समय से राज्य से जमीन देने का अनुरोध कर रहे हैं। जमीन न मिलने के चलते एम्स का विस्तार नहीं हो पा रहा था। सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि आईडीपीएल को दी गई 833 एकड़ जमीन की लीज वर्ष 2021 में खत्म हो रही है। इसके बाद सरकार इस जमीन का उपयोग अपने हिसाब से कर सकेगी। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस जमीन में से 200 एकड़ जमीन एम्स को जबकि शेष जमीन वन विभाग के माध्यम से पर्यटन विभाग को देने का निर्णय लिया है। पर्यटन विभाग इस जमीन के विकास की योजना बनाएगा और इसी के आधार पर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, वेलनेस सेंटर आदि को जमीन दी जाएगी। 

एम्स में खुलेंगे नए विभाग
जमीन की कमी की वजह से एम्स में कई विभाग नहीं खुल पा रहे थे। अब जमीन की अड़चन दूर होने के बाद एम्स में कई नए विभागों के साथ ही रिसर्च लैब और शोध परियोजनाओं की राह भी खुल जाएगी। इससे राज्य के लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा और उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ और दिल्ली एम्स जैसे बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें