Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़AI Robotics will be studied in colleges Uttarakhand engineering institutes

उत्तराखंड के कॉलेजों में एआई-रोबोटिक की होगी पढ़ाई, इंजीनियरिंग संस्थानों में कोर्स करने की तैयारी 

प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री ने नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के शिक्षक डॉ. एके गौतम के खिलाफ हाईकोर्ट में अभियोग चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sat, 20 Jan 2024 02:31 PM
share Share

उत्तराखंड के तकनीकी संस्थानों की संयुक्त प्रशासकीय परिषद की बैठक शुक्रवार को तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में विधानसभा में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षिक सत्र से इंजीनियरिंग संस्थानों में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), रोबोटिक इंजीनियरिंग, डाटा साइंस, गेमिंग एनिमेंशन में डिग्री कोर्स उपलब्ध कराने पर भी मुहर लगा दी है।

प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री ने नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के शिक्षक डॉ. एके गौतम के खिलाफ हाईकोर्ट में अभियोग चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। साथ ही घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के डॉ. सरीश चन्द्रवंशी के खिलाफ भी आरोप पत्र दाखिल करने की मंजूरी प्रदान की है।

बैठक में नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ़ के शिक्षक डॉ एके गौतम के खिलाफ अभियोग चलाने को हरी झंडी दी गई, डॉ. गौतम इससे पहले घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी में एचओडी थे, कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट के आत्महत्या के मामले के बाद विभाग ने उन्हें पिथौरागढ़ अटैच कर दिया था।

मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि डॉ. एके गौतम के खिलाफ उच्च न्यायालय में अभियोग चलाए जाने के पर्याप्त साक्ष्य हैं। इसी के साथ परिषद ने घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सरीश चन्द्रवंशी के खिलाफ भी उच्च न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत करने के लिए एसएसपी पौड़ी को विभागीय अनुमति प्रदान कर दी है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें