Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़After the disaster now Omicron can affect tourism sector foreign tourists booking cancel jim corbett park

आपदा के बाद अब करोड़ों के पर्यटन कारोबार पर ओमिक्रॉन का साया, विदेश पर्यटक भी करवा रहे बुकिंग कैंसिल

पर्यटन पर आपदा के बाद अब कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन का साया मंडराने लगा है। यही कारण है कि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में पूर्व में कराई गई एडवांस बुकिंग कैंसिल कराई जाने लगी हैं। वहीं...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Tue, 7 Dec 2021 02:29 PM
share Share

पर्यटन पर आपदा के बाद अब कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन का साया मंडराने लगा है। यही कारण है कि नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में पूर्व में कराई गई एडवांस बुकिंग कैंसिल कराई जाने लगी हैं। वहीं पर्यटन कारोबारियों ने सरकार से पर्यटन को लेकर स्पष्ट नीति तय करने की मांग की है। कोरोना की दस्तक के बाद से विश्व प्रसिद्ध नैनीताल के पर्यटन कारोबार पर काफी बुरा असर पड़ा है।  पर्यटन पटरी से उतरा तो कारोबारियों की आर्थिक स्थिति भी डगमगा गई।

कुछ समय स्थितियां सामान्य होने पर पर्यटन में थोड़ा सुधार हुआ। वहीं बीते अक्तूबर माह में भारी अतिवृष्टि के कारण फिर पर्यटन प्रभावित रहा। अब देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन और तीसरी लहर की आशंका के चलते पर्यटन फिर से प्रभावित होने लगा है। नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में पहले ही एडवांस बुकिंग कम हुई थी, उस पर भी अब लोग बुकिंग कैंसिल कराने लगे हैं। ओमीक्रोन की दस्तक के बाद से पर्यटकों द्वारा क्रिसमस और नववर्ष को लेकर की जा रही पूछताछ भी काफी कम हो गई है।

क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर होता है 50 करोड़ का कारोबार 
क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट पर नैनीताल में करीब 50 करोड़ का कारोबार होता है। लेकिन इस बार अब तक किसी तरह की बुकिंग न होने व पर्यटकों का रुझान भी नहीं दिखने के कारण इसमें कमी होने की आशंका बनी हुई हैं। हालांकि क्रिसमस व न्यू ईयर पर वीकेंड पड़ने के कारण कुछ हद तक भीड़ रहेगी। नैनीताल में विंटर सीजन के चलते दिसंबर शुरुआत से ही पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाती है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण क्रिसमस व न्यू ईयर पर पर्यटक नहीं आ पाए।

भवाली, मुक्तेश्वर में भी व्यवसायी मायूस 
मुक्तेश्वर, भवाली में भी होटल कारोबारी भी मायूस नजर आ रहे हैं। पिछले साल इन इलाकों के 80 से अधिक होटलों में करीब तीन से चार करोड़ से अधिक का नुकसान हो चुका है। भवाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कपिल के अनुसार हाल में स्थितियां काफी सामान्य हुई थी, पर कोरोना के नए वेरिएंट से पर्यटक डर रहे हैं। ऐसे में सरकार को पर्यटन के लिए ठोस पहल करनी चाहिए।

पर्यटक फिलहाल असमंजस की स्थिति में हैं। सरकार को तत्काल स्पष्ट नीति तय कर उसे सार्वजनिक करना होगा। पिछले कोविड के दौर में पर्यटन प्रभावित हुआ। इस बार पूर्व में ही स्पष्ट गाइडलाइन तय होनी चाहिए। जिससे पर्यटक भ्रमित न हों। 
दिग्विजय सिंह बिष्ट, होटल कारोबरी नैनीताल

कॉर्बेट में बुकिंग निरस्त करा रहे विदेशी पर्यटक
कोरोना के नए वायरस ओमीक्रोन का असर कॉर्बेट की ऑनलाइन होने वाली बुकिंग पर पड़ने लगा है। वायरस के डर से विदेशी पर्यटक रोजाना 10 से 15 बुकिंग निरस्त करा रहे हैं, जबकि दिल्ली व अन्य राज्यों के पर्यटक भी कॉर्बेट की बुकिंग को लेकर पसोपेश में हैं। इससे कॉर्बेट के आस-पास के पर्यटन कारोबारियों की परेशान बढ़ने लगी है। 

15 नवंबर को कॉर्बेट का ढिकाला खुलते ही पार्क की सैर पर आने वाले पर्यटकों में इजाफा होने लगा। कुछ दिनों पहले परमिट बुकिंग के लिए मारामारी होने लगी थी। कोरोना के नए वायरस ओमीक्रोन की विभिन्न देशों में दस्तक के बाद भारत में मिले संक्रमित लोगों से हड़कंप है। हालांकि अभी तक कॉर्बेट देसी पर्यटकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। लेकिन विदेशी पर्यटकों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। बताया जा रहा है कि रोजाना कॉर्बेट की 10 से 15 बुकिंग कैंसिल हो रही है। ढिकाला खुलने के बाद 18 से अधिक विदेशी पर्यटक कॉर्बेट आए थे। 

होटल और रिजॉर्ट की 25 फीसदी बुकिंग निरस्त
कॉर्बेट होटल और रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि कोरोना के नए वायरस का असर रिजॉर्ट व होटलों की बुकिंग पर पड़ने लगा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 25 फीसदी बुकिंग कैंसिल हो गई है। इससे कारोबारियों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। बताया कि विदेशी पर्यटकों के नहीं आने से भी कारोबारी नुकसान झेलने को मजबूर हैं। 

दिल्ली से कम आ रहे पर्यटक
रामनगर में दिल्ली के पर्यटकों की भरमार  रहती है, लेकिन वायरस के डर से दिल्ली के लोग कम आ रहे हैं। बताया कि होटलों व रिजॉर्ट में भी दिल्ली के पर्यटक नहीं आने से कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताया कि रोजाना दिल्ली से पांच सौ से अधिक लोग आते थे, इस वक्त दो सौ के करीब आ रहे हैं। बताया कि बॉर्डरों पर सख्ती बढ़ी तो पर्यटक नहीं आ पाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें