अफगानिस्तान ने उत्तराखंड को हराया
अफगानिस्तान और उत्तराखंड के बीच खेले गए पहले टी ट्वेंटी मैच मे अफगानिस्तान की टीम ने उत्तराखंड को एकतरफा मुकाबले में 97 रनों पराजित किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजीक करते हुए निर्धारित 20...
अफगानिस्तान और उत्तराखंड के बीच खेले गए पहले टी ट्वेंटी मैच मे अफगानिस्तान की टीम ने उत्तराखंड को एकतरफा मुकाबले में 97 रनों पराजित किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजीक करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाएं। जबाव में उत्तराखंड की टीम करनवीर कौशल की अर्द्धशतकीय पारी (52) की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना पाई। साथ ही दोनों टीमों ने मैच से पूर्व कश्मीर के पुलवामा में शहीद सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार को देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और उत्तराखंड के बीच पहला अभ्यास टी-20 मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को सलामी बल्लेबाज हसरत जजाई और असगर स्टेनिकजाई ने ठोस शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 123 रनों की साझेदारी की। टीम के लिए हसरत जजाई ने 63, असगर ने 41 व नजीब जदारन ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम ने 20 ओवर में 211 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं उत्तराखंड के लिए रोहित डंगवाल ने दो जबकि दीपक धपोला, सन्नी और हिमांशु ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरआत बेहद खराब रही। शुरुआती 3 बल्लेबाज 10 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने के चलते पूरी टीम आठ विकेट के नुकसान पर 114 रन ही बना पाई । टीम के लिए करनवीर कौशल ने सर्वाधिक 52 और गिरीश ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।