रात को इन हवाई अड्डों से उड़ान भरेंगे विमान, पुष्कर सिंह धामी सरकार का प्लान
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में हेली सेवाओं के विस्तार के साथ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जौलीग्रांट के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था को भी कहा।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में हेली सेवाओं के विस्तार के साथ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जौलीग्रांट के साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था भी करने के लिए कहा है। मंगलवार को सचिवालय में नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की निदेशक मंडल बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा, चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को बेहतर हवाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टिकट की ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाई जाए।
बेहतर हवाई सुविधा के आधार पर लोगों को उत्तराखंड आने के लिए हम प्रेरित कर सकेंगे। सीएम ने कहा, पंतनगर में नाइट लैंडिंग की व्यवस्था के साथ यहां से नियमित हवाई सेवा के प्रयास किए जाएं। इस बैठक में सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा सी. रविशंकर ने विभागीय प्रगति रिपोर्ट पेश की। इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं आनंद बर्द्धन, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली, अरविंद ह्यांकी, डॉ. पंकज कुमार पांडेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।