Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़aeroplane crash mock drill conducted in jollygrant airport dehradun

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्लेन दुर्घटना की सूचना से हड़कंप

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। टीम ने स्थानीय सुरक्षा बलों और चिकित्साकर्मियों के माध्यम से घायलों...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Sat, 5 Sep 2020 08:11 PM
share Share
Follow Us on

जौलीग्रांट एयरपोर्ट में प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। टीम ने स्थानीय सुरक्षा बलों और चिकित्साकर्मियों के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। 

बीते शुक्रवार की रात राष्ट्रीय आपदा बल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट में मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल के घटनाक्रम में सबसे पहले रात्रि सात बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने की सूचना एसडीआरएफ को दी गई।

सूचना मिलने पर एसआई मोहित सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की 12 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए एयरपोर्ट पहुंची। रेस्क्यू टीम ने स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस, एयरपोर्ट का स्थानीय सुरक्षा बल, मेडिकल टीम आदि  के माध्यम से घायलों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और अस्पताल के लिए रवाना किया गया।

एसडीआरएफ के सहायक सेनानायक अनिल शर्मा व निरीक्षक वेद प्रकाश भट्ट ने मॉक ड्रिल का ऑब्जरवेशन किया। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने जैसी दुर्घटना की स्थिति में अन्य बचाव इकाइयों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिवादन करना है, ताकि रेस्क्यू कार्य निर्बाध एवं कुशलता से सम्पन्न किया जा सके। 

फोटो कैप्शन 6 आरएसके 9- जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात मॉक ड्रिल में शिरकत करते एसडीआरएफ के जवान। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें