नैनीताल में हुए भूस्खलन में बिहार के 9 मजदूरों की मौत, 5 के शव मलबे से निकाले
एनडीआरएफ की टीम ने तल्ला रामगढ़ के झूतिया गांव में घर के भीतर दबे पांच मजदूरों के शव गुरुवार शाम तक बरामद कर लिए हैं। सभी शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवा दिया...
एनडीआरएफ की टीम ने तल्ला रामगढ़ के झूतिया गांव में घर के भीतर दबे पांच मजदूरों के शव गुरुवार शाम तक बरामद कर लिए हैं। सभी शवों का मौके पर ही पोस्टमार्टम कर हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवा दिया गया है। देर शाम तक बाकी के शवों को ढूंडने का काम जारी है।
नैनीताल जिले में बीते मंगलवार रात आई प्राकृतिक आपदा में तल्ला रामगढ़ के झूतिया गांव में एक घर मलबे में दब गया। जिसमें बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले नौ मजदूरों की मौत हो गई। यह सभी एक स्थानीय लोक निर्माण विभाग ठेकेदार जगदीश पांडे के लिए काम करते थे। एनडीआरएफ को घर के भीतर से शवों को निकालने का काम सौंपा गया है। रामगढ़ चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं। बाकी के चार शव निकालने में एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
शवों काफी खराब स्थिति में हैं इसलिए हर एक की पुख्ता पहचान में समस्या आ रही है। इनके साथ काम करने वाले बाकी मजदूरों को बुलाकर शिनाख्त की पहचान की जा रही है। सभी बिहार के बेतिया जिले के रहने वाले हैं। बताया कि घर पूरी तरह जर्जर हो चुका है और इसके गिरने का खतरा है। इसलिए घर के भीतर जाकर शव नहीं खोजे जा सकते हैं। इसलिए मशीन की मदद से एक एक पत्थर हटाकर शव ढूंडे जा रहे हैं जिस कारण इसमें ज्यादा समय लग रहा है।
बिहार भेजे जा रहे मृतकों के शव
राज्य सरकार व प्रशासन शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाने की कोशिशें में जुटा है। दोषापानी में दीवार के नीचे दबने से बिहार के पश्चिमी चंपारण के तीन व उत्तरप्रदेश के अंबेडकरनगर के दो मजदूरों की मौत हो गई थी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया। जहां से उन्हें दिल्ली होते हुए उनके घरों को रवाना किया जा रहा है। झोतिया में मारे गए मजदूरों के शव भी उनके घर भेजने की कोशिश प्रशासन कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।