नीट यूजी एमबीबीएस की 84 सीट खाली, यहां बची हैं MBBS-BDS की सीटें
दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) की 84, बीडीएस की 115 सीट खाली हैं। एमबीबीएस में 16 सीट राज्य कोटा एवं 68 ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की हैं।
दो चरणों की काउंसलिंग के बाद भी उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) की 84, बीडीएस की 115 सीट खाली हैं। एमबीबीएस में 16 सीट राज्य कोटा एवं 68 ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की हैं। वहीं, बीडीएस में राज्य कोटा की 52 और ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा की 63 सीट रिक्त हैैं। इसके लिए मॉपअप राउंड गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से मॉपअप संग स्ट्रे वेकेंसी राउंड का भी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
कुलसचिव डॉ. एमके पंत ने बताया कि पहले एवं दूसरे चरण में पंजीकृत वह अभ्यर्थी, जिन्हें कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, मॉपअप राउंड में हिस्सा ले सकते हैैं। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने दूसरे चरण में आवंटित सीट पर निर्धारित समय में दाखिला नहीं लिया, वह भी मॉपअप राउंड में हिस्सा ले सकते हैैं। पर उन्हें धरोहर राशि दोबारा देनी होगी।
चार हजार रुपये शुल्क, कराना होगा पंजीकरण
परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि मॉपअप राउंड के लिए अभ्यर्थी को क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैकिंग के माध्यम से चार हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कराना होगा। जिन्होंने पूर्व के चरणों में पंजीकरण करवाया था, उन्हें भी नए सिरे से पंजीकरण करना होगा। अभ्यर्थी को संपूर्ण रूप से आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट निकालकर अपने पास अनिवार्य रूप से रखना होगा। भविष्य में किसी प्रकरण का निस्तारण इसी आधार पर होगा। उधर, दो चरण में पंजीकरण न कराने वाले अभ्यर्थी भी मॉपअप राउंड एवं आगामी चरण में हिस्सा ले सकते हैैं। जिन्होंने स्टेट-ऑल इंडिया काउंसलिंग में सीट पर दाखिला लिया, अर्ह नहीं होंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
मॉपअप राउंड ऑनलाइन पंजीकरण, शुल्क जमा और विकल्प चुनाव प्रक्रिया 8 दिसंबर (सुबह 9 बजे)-दस दिसंबर (शाम चार बजे तक), सीट आवंटन 12 दिसंबर (रात आठ बजे बाद), दाखिला अंतिम तिथि-18 दिसंबर
कहां कितनी सीट
ऑल इंडिया मैनेजमेंट कोटा
एमबीबीएस एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 19, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में 12, गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में 37
बीडीएस सीमा डेंटल कॉलेज में 25, उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 38 सीट
स्टेट कोटा
एमबीबीएस हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में चार, देहरादून में तीन, अल्मोड़ा में एक, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में चार एवं हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, गौतम बुद्ध मेडिकल कॉलेज में दो-दो सीट
बीडीएस सीमा डेेंटल कॉलेज में 18 और उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में 34
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।