Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़7 people died after heavy snowfall and rainfall in Uttarakhand

उत्तराखंड: गढ़वाल में बारिश-बर्फबारी से 7 लोगों की मौत, राज्य की कई सड़कें बंद

Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड के गढ़वाल में बर्फबारी और बारिश के कारण हुए हादसों में सात लोगों की जान चली गई। चमोली जिले के घाट ब्लॉक के चरबंग गांव के पास एक गाड़ी बर्फ में फिसलकर 250 मीटर...

हिन्दुस्तान टीम देहरादून।Tue, 22 Jan 2019 08:11 PM
share Share

Snowfall in Uttarakhand: उत्तराखंड के गढ़वाल में बर्फबारी और बारिश के कारण हुए हादसों में सात लोगों की जान चली गई। चमोली जिले के घाट ब्लॉक के चरबंग गांव के पास एक गाड़ी बर्फ में फिसलकर 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। तहसीलदार सोहन सिंह रागण ने बताया कि घटना में लक्ष्मी देवी (42) और लक्ष्मी देवी के देवर राजेंद्र सिंह (45) निवासी बंगाली की मौत हो गई। चालक हरपाल सिंह निवासी घाट घायल हो गए।

इधर, नरेंद्रनगर में पॉलीटेक्निक कर्मचारी रवि बाबू (58) सोमवार रात बारिश और अंधेरे के चलते फिसल जाने से मौत हो गई। चमोली जिले के वाण गांव में भी बर्फ के कारण एक वाहन के सड़क पर पलट जाने से वाण निवासी निवासी पुष्कर राम (36) की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। एक अन्य घटना में बदरीनाथ हाहवे पर सौड़पानी के पास एक डंपर के ऊपर भारी बोल्डर गिरने से रायवाला निवासी चालक बदर सिंह (35) की मृत्यु हो गई।

मसूरी-धनोल्टी के बीच भारी बर्फबारी में फंसे सैकड़ों पर्यटक
मसूरी और धनोल्टी के बीच भारी हिमपात में 250 से अधिक गाड़ियों में सैंकड़ों लोग फंस गए हैं। एसडीआरएफ फंसे लोगों को निकालने के प्रयास में जुटी हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकांश जगह बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। मसूरी, नई टिहरी और पौड़ी में पांच से दस इंच तक हिमपात हुआ है। मसूरी के आसपास की पहाड़ियों में एक फीट तक बर्फ गिरी है। धनोल्टी, चकराता और प्रतापनगर में एक फीट से ज्यादा बर्फ गिरी। कई जगह भारी हिमपात होने से रास्ते भी ब्लॉक हो गये। मसूरी से टिहरी जाने वाले वाहन मंगलवार दोपहर बाद से दून-ऋषिकेश होते हुए चंबा नई टिहरी गए।

बुधवार को भी बर्फबारी की संभावना, दून में ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बुधवार को दो हजार मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की संभावना जताई है। इससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और यूएसनगर में ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ही मध्यम बारिश के होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम से अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और हिमपात होने की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और यूएसनगर में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। दो हजार मीटर तक की ऊंचाई की पहाड़ियों में बुधवार को भी हिमपात होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें