Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़50 trains to be cancelled for next 10 days in uttarakhand

परेशानी : 50 से अधिक ट्रेनें दस दिन तक कैंसिल रहेंगी

अगर अगले एक हफ्ते में आपका ट्रेन से कहीं आने या जाने का कोई कार्यक्रम है तो इसे बदलना पड़ सकता है। बरेली, कानपुर सेक्शन में इंटरलॉकिंग अनुरक्षण कार्य के चलते रेल विभाग ने पचास से भी अधिक सवारी गाड़ियों...

लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादून Mon, 15 April 2019 06:06 PM
share Share
Follow Us on

अगर अगले एक हफ्ते में आपका ट्रेन से कहीं आने या जाने का कोई कार्यक्रम है तो इसे बदलना पड़ सकता है। बरेली, कानपुर सेक्शन में इंटरलॉकिंग अनुरक्षण कार्य के चलते रेल विभाग ने पचास से भी अधिक सवारी गाड़ियों को अगले करीब दस दिन के लिए निरस्त कर दिया है। इनमें लक्सर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली चौदह गाड़ियां भी हैं। 
रेल विभाग के मुताबिक उत्तर रेलवे के बरेली, कानपुर सेक्शन के अंतर्गत आने वाले उतरेटिया, मोहनलालगंज, कनकहा, निगोहां, श्रीराजनगर रेलखंड पर सोमवार 15 अप्रैल से नॉन इंटरलॉकिंग, डबलिंग के कनेक्शन और इलेक्ट्रिफिकेशन के अलावा सिग्नल से संबंधित काम किए जाने प्रस्तावित हैं। ये काम 23 से 24 अप्रैल तक चलेंगे। इस दौरान रेल विभग ने इस सेक्शन से होकर गुजरने वाली कुल 56 सवारी रेलगाड़ियों को बंद रखने का फैसला लिया है। कैंसिल की गई अधिकांश ट्रेनें लंबी दूरी की हैं। इनमें कुछ रेलगाड़ियां 15 से 23 अप्रैल तक तो कुछ 16 से 24 अप्रैल तक बंद रहेंगी।  यही नहीं, कुछ रेलगाड़ियों का रूट भी परिवर्तित किया गया है। इस वजह से सैकड़ों यात्रियों को दस दिन तक असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। 

देहरादून से चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित

  • जनता एक्सप्रेस वाराणसी से देहरादून - 15 से 23 अप्रैल व देहरादून से वाराणसी - 16 से 24 अप्रैल। 
  • उपासना एक्सप्रेस हावड़ा से देहरादून - 16 व 19 अप्रैल, दून से हावड़ा - 17 व 20 अप्रैल। 
  • पंजाब मेल हावड़ा से अमृतसर -17 से 23 अप्रैल। अमृतसर से हावड़ा - 17 से 23 अप्रैल। 
  • डुप्लीकेट पंजाब मेल हावड़ा से अमृतसर - 17 से 23 अप्रैल व अमृतसर से हावड़ा - 17 से 23 अप्रैल। 
  • इलाहाबाद से हरिद्वार एक्सप्रेस 17, 19 व 22 अप्रैल व  हरिद्वार से इलाहाबाद एक्सप्रेस 18, 20 व 23 अप्रैल। 
  • हरिहर एक्सप्रेस बरौनी से अंबाला - 18 व 22 अप्रैल व अंबाला से बरौनी - 17 व 21 अप्रैल। 
  • कुंभ एक्सप्रेस हावड़ा से हरिद्वार - 18, 19, 21, 22 व 23 अप्रैल 
  • हरिद्वार से हावड़ा - 17, 19, 20, 22 व 23 अप्रैल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें