Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़41 arms Licenses canceled legal illegal weapons search operation Haldwani violence Vanbhulpura

वनभूलपुरा में 41 हथियारों के लाइसेंस निरस्त, हल्द्वानी हिंसा के बाद वैध-अवैध असलहों के लिए सर्च ऑपरेशन

किन-किन घरों में लाइसेंसी शस्त्रत्त् हैं उनकी तलाशी तो ही रही है, साथ ही उन संदिग्धों की जांच गंभीरता से की जा रही है जिन पर अवैध असलहों के मिलने की आशंका है। पुलिस दो दर्जन अवैध असलहे जब्त किए हैं।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, हिन्दुस्तान, Wed, 14 Feb 2024 01:51 PM
share Share

Haldwani Update Hindi: हल्द्वानी हिंसा के बाद सख्ती शुरू हो गई है।  वनभूलपुरा क्षेत्र में 41 शस्त्रत्त् धारकों के लाइसेंस प्रशासन ने और निरस्त कर दिए हैं। इन सभी के शस्त्रत्त् पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। वहीं सर्च अभियान के दौरान घरों की तलाशी में वैध या अवैध असलहों की तलाश भी की जा रही है।

सभी पर कार्रवाई कर पुलिस लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई के लिए फाइल आगे बढ़ा रही है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में सर्च अभियान चलाते हुए लोगों के घरों की तलाशी ले रही है।

किन-किन घरों में लाइसेंसी शस्त्रत्त् हैं उनकी तलाशी तो ही रही है, साथ ही उन संदिग्धों की जांच भी गंभीरता से की जा रही है जिन पर अवैध असलहों के मिलने की आशंका है। अभी तक पुलिस दो दर्जन अवैध असलहे जब्त कर चुकी है।

इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में अवैध कारतूस भी जब्त हुए हैं। मंगलवार को भी पुलिस ने 41 शस्त्रत्त् धारकों के लाइसेंस निरस्त कर वनभूलपुरा थाने में जमा कराए।

एसएसपी ने बताया, पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगा और न ही उपद्रव करने वालों के खिलाफ कोई नरमी बरती जाएगी।

कालाढूंगी से हटी धारा 144
कालाढूंगी परगना क्षेत्र में लगी धारा 144 को समाप्त कर दिया गया है। हल्द्वानी वनभूलपुरा घटना के मद्देनजर कालाढूंगी प्रशासन ने धारा 144 लगाई गई थी। कालाढूंगी उप जिलाधिकारी रेखा कोहली ने सुरक्षा की दृष्टि से डीएम नैनीताल के निर्देशानुसार कालाढूंगी परगना क्षेत्र में धारा 144 को लागू किया था। जिसे मंगलवार से समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें