Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़15 year old vehicle scrap subsidy old pension CM Dhami cabinet meeting decision

15 साल पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप पर सब्सिडी से पुरानी पेंशन,  सीएम धामी की कैबिनेट बैठक के अन्य फैसले 

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सोमवार 30  अक्तूबर को कैबिनेट बैठक हुई। उत्तराखंड में 15 साल पुरानी गाड़ियों के स्क्रैप पर सब्सिडी से लेकर पुरानी पेंशन पर फैसला लिया गया है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान, Mon, 30 Oct 2023 03:46 PM
share Share
Follow Us on

सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सोमवार 30  अक्तूबर को कैबिनेट बैठक हुई। देहरादून स्थित सचिवालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सीएम धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया है कि 15 साल से पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने पर उत्तरखंड सरकार सब्सिडी देगी।  

कमर्शियल और प्राइवेट गाड़ियों पर टैक्स छूट का निर्णय लिया गया है। सूत्रों की बात मानें तो पर्यावरण के मद्देनजर और प्रदूषण पर रोक लगाने को यह फैसला लिया गया है। यही नहीं, दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया गया है।  कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। इसके तहत 2005 से पहले विज्ञप्ति वाले कर्मियों को पुरानी पेंशन मिल सकेगी। 

कैबिनेट में फैसला लिया गयाा है कि उत्तराखंड में गाड़- गदेरों पर चेकडैम बनाने के लिए  मास्टर प्लान बनाया जाएगा। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बरसाती पानी को रोकने के लिए चेकडैम बनाने पर ठोस प्लान बनाकर कार्य किया जाएगा।

सीएम धामी सरकार ने उत्तराखंड में वन पंचायतों में जड़ी बूटी उत्पादन को भी मंजूरी दी है। 10 साल के भीतर 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में उत्पादन करने का लक्ष्य तय गया है। 35 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उत्तराखंड सरकार 2400 सलाना वर्दी भत्ता भी देगी।

कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि घरों में सोलर हीटर  लगाने पर सरकार की ओर से भवन स्वामी को सब्सिडी भी देगी। इसके  अलावा, मुनिकीरेती को पालिका, कैंपटी फाल व गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने का भी फैसला लिया गया है।

उत्तराखंड में पुराने उद्योगों के विस्तार पर सब्सिडी  देने का भी फैसला लिया गया है। सीएम धामी सरकार ने आठवीं के बाद आईटीआई करने पर हाई स्कूल का सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके लिए छात्रों को हिंदी का पेपर देना होगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें