Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़11 times haridwar railway station administration get bomb threatening letter

10 सालों में 11 बार हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, अर्द्धकुंभ में मिला था बम

हरिद्वार रेलवे स्टेशन और हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी पहली बार नहीं बल्कि कई बार मिल चुकी है। पिछले दस सालों में 11 बार हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। लगभग सभी बार एक...

लाइव हिन्दुस्तान,हरिद्वार। सागर जोशी Wed, 10 Oct 2018 02:17 PM
share Share
Follow Us on

हरिद्वार रेलवे स्टेशन और हरकी पैड़ी को बम से उड़ाने की धमकी पहली बार नहीं बल्कि कई बार मिल चुकी है। पिछले दस सालों में 11 बार हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। लगभग सभी बार एक ही जैसी हैंडराइटिंग से पत्र लिखा होता है, लेकिन दस साल में पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।
मंगलवार को धमकी भरे पत्र ने रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। इस पत्र को पुलिस पिछले सालों में मिले पत्र से जोड़कर देख रही है। पुलिस मानकर चल रही है कि शरारती तत्वों ने इस तरह का पत्र एक बार फिर भेजा है। पत्र इस बार फिर से स्टेशन अधीक्षक के नाम पर ही आया है। इससे पहले भी स्टेशन अधीक्षक के नाम पर ही धमकी भरा पत्र आते रहे हैं। पत्र डाक से ही आया है। खास बात यह है कि इस पत्र को भी उसी हैंडराइटिंग में लिखा गया है, जिस हैंडराइटिंग में पूर्व में धमकी भरे पत्रों को लिखा गया था। वर्ष 2008 से वर्ष 2011 तक पांच पत्र इसी हैंडराइटिंग में मिल चुके हैं। वर्ष 2012 से वर्ष 2018 तक छह पत्र मिल चुके हैं। धमकी भरे पत्र मिलने की शुरुआत वर्ष 2008 में हुई थी। उसके बाद आज तक लगातार धमकी भरे पत्र मिल रहे हैं। 15 जून वर्ष 2012 को आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी दी गई थी। पत्र में हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अलावा मुजफ्फरनगर के स्टेशन को भी बम से उड़ाने का जिक्र था। 15 नंवबर वर्ष 2012 को दीपावली के दिन हरिद्वार के तत्कालीन जीआरपी थानाध्यक्ष के फोन पर हरिद्वार स्टेशन व दिल्ली के नेहरू प्लेस को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस ने नंबर को ट्रैस कर रुड़की से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। 27 फरवरी वर्ष 2013 को रेल बजट के दिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के नाम धमकी भरा पत्र मिला था। जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजे इस पत्र में हरिद्वार, देहरादून के रेलवे स्टेशनों सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों को उड़ाने की धमकी दी गई था। 17 जनवरी वर्ष 2015 को उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र स्थित रेलवे गेट के पास गश्ती जांच टीम को मिले पत्र में 26 जनवरी को रुड़की, हरिद्वार, ज्वालापुर, एक्कड़, पथरी, और लक्सर रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 9 सितंबर को वर्ष 2017 को खतौली में पत्र पहुंचा और हरिद्वार को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इन सभी पत्रों में एक सी हैंडराइटिंग की है, लेकिन पुलिस और रेलवे प्रशासन जांच कर रहे हैं, लेकिन आज तक एक भी आरोपी को पुलिस पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। उधर एसपी जीआरपी रोशनलाल शर्मा ने बताया कि पत्र की जांच की जा रही है। पूर्व में भी इसी हैंडराइटिंग से पत्र मिल चुका है। पत्र कहां से आया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। 

मिला था बम 
अर्द्धकुंभ वर्ष 2016 में रेलवे स्टेशन के पास बम मिला था। अर्द्धकुंभ के रुड़की से पकड़े गए आतंकियों ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन और हरकी पैड़ी की रेकी भी गई थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें