Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsYoga teacher of Garhwa Garhwal University will give yoga training in Bangkok

गढ़वाल विवि के योग शिक्षक बैंकॉक में देगे योग प्रशिक्षण

एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के योग विभाग के शिक्षक डॉ.विनोद नौटियाल एवं डॉ. रजनी नौटियाल का थाईलैंड के बैंकॉक शहर में 25-26 मई को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में योग पर विशेष...

हिन्दुस्तान टीम श्रीनगरFri, 17 May 2019 03:04 PM
share Share
Follow Us on

एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के योग विभाग के शिक्षक डॉ. विनोद नौटियाल एवं डॉ. रजनी नौटियाल का थाईलैंड के बैंकॉक शहर में 25-26 मई को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में योग पर विशेष व्याख्यान देने हेतु चयन हुआ है। जिसमें विभिन्न देशों के एक हजार से अधिक लोग प्रतिभाग करेंगे। बैंकॉक के पटाया शहर में आयोजित होने वाले योग महोत्सव के लिए तीन बार हुए साक्षात्कार के बाद डॉ.विनोद नौटियाल एवं डॉ.रजनी नौटियाल का चयन हुआ है। थाईलैंड में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए योग विभाग के शिक्षकों का चयन होने पर गढ़वाल विवि के शिक्षकों एवं छात्रों ने खुशी जाहिर की है। थाईलैंड के स्मार्ट स्टूडेंड स्कूल पटाया में आयोजित होने वाले योग महोत्सव में डॉ. विनोद नौटियाल योग चिकित्सा एवं डॉ.रजनी नौटियाल स्वर योग पर अपना व्याख्यान देगे। दोनों शिक्षकों द्वारा कई वर्षों से योग के प्रचार-प्रसार में किये जा रहे कार्य के फलस्वरूप उनका चयन साक्षात्कार के लिए हुआ। साक्षात्कार में सफल होने के बाद उनका चयन थाईलैंड में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के लिए हुआ है। योग विभाग के शिक्षक डॉ. विनोद नौटियाल ने बताया कि यूजीसी के योगाभ्यास योजना के तहत उनकी नियुक्ति 1998 में गढ़वाल विवि में हुई थी। तब से लगातार योग विषय को बढ़ावा देने तथा योगाभ्यास को लेकर कई कार्य किये गये।जबकि विवि से योग करने वाले छात्र-छात्राओं कई शहरों एवं अन्य देश में योग प्रशिक्षक के रूप में नियुक्ति भी दिला चुके है। थाईलैंड में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में चयन होने पर योग विभाग के शिक्षकों एवं छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें