रानीहाट में महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता एक फरवरी से
कीर्तिनगर विकासखंड के रानीहाट जगतविहार खेल मैदान में एक फरवरी से महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में गढ़वाल क्षेत्र की मातृशक्ति भाग लेगी। आयोजक देवेन्द्र गौड़ ने कहा कि ग्रामीण...
कीर्तिनगर विकासखंड के रानीहाट जगतविहार खेल मैदान में एक फरवरी से महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में पूरे गढ़वाल क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव से लेकर मैदानी क्षेत्रों की मातृशक्ति प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम के आयोजक माध्यमिक वर्ग बालिका एवं महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के संस्थापक देवेन्द्र गौड़ ने कहा गढवाल के ग्रामीण क्षेत्रों की मातृशक्ति में खेल के प्रति जो रुझान है, वह काबिलेतारीफ है। कहा कि वालीबाल चौथे सीजन में भी मातृशक्ति पूरे दमखम के साथ प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करेंगी। प्रतियोगिता में पहले ग्रुप की कैटेगिरी में 20 से 30 वर्ष तथा दूसरे ग्रुप में 30 से 50 वर्ष रखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।