एलयूसीसी कंपनी के खिलाफ कीर्तिनगर में प्रदर्शन
महिलाओं ने एलयूसीसी ठगी मामले को लेकर कीर्तिनगर में हाईवे पर दो घंटे तक धरना दिया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही ठगों का पर्दाफाश नहीं हुआ और उनका पैसा वापस नहीं किया गया, तो चारधाम यात्रा को बाधित...

द लोनी अर्बन मल्टी-स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी (एलयूसीसी) ठगी मामले को लेकर आंदोलित महिलाओं ने कीर्तिनगर में हाईवे पर दो घंटे तक बैठकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलित महिलाओं ने कहा कि यदि जल्द से एलयूसीसी कंपनी के ठगों का पर्दाफाश नहीं होता और जमा की गई पूंजी को वापस नहीं लौटाया गया तो वह चारधाम यात्रा को बाधित करने के लिए विवश होंगे। करीब दो घंटे बाद महिलाओं ने धरना समाप्त किया। रविवार को कीर्तिनगर पुल से लेकर चैक पोस्ट चौकी तक एलयूसीसी एजेंटों और उपभोक्ताओं ने रैली निकाली। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर एलयूसीसी कंपनी के ठगों का पर्दाफाश करने की मांग की। आंदोलन का नेतृत्व कर रही सरस्वती देवी ने कहा कि शासन-प्रशासन की मिलीभगत के चलते 25 लाख निवेशकों की लाखों की पूंजी पूर्ण रूप से डूब चुकी है। कहा कि एलयूसीसी कंपनी श्रीनगर में विगत 2017 से संचालित हो रही थी, जिसमें कई निवेशकों द्वारा अपना पैसा लगाया हुआ था, लेकिन एक साल पहले ही कंपनी बगैर सूचना के भाग गई। कहा कि जब वह कंपनी पंजीकृत नहीं थी तो शासन-प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन-प्रशासन की मिली भगत के चलते आज निवेशकों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि यदि चारधाम यात्रा से पहले निवेशकों के पैसों को ससम्मान नहीं लौटाया गया तो वह चारधाम यात्रा को बाधित करने को विवश होंगे। मौके पर प्रीती, पूनम, सीमा, राजेश्वरी, मीना देवी, सपना आदि महिलाएं मौजूद रही।
आतंकी हमले की निंदा की
इस मौके पर कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की। कहा कि केंद्र सरकार की विफलता के चलते पर्यटकों की जान गई है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर जो नफरत फैलती जा रही है उसके लिए केंद्र और राज्य सरकार से अपने नागरिकों की न्याय, सुरक्षा, जीवन और भविष्य के लिए कार्य करने के साथ ही जो सुविधा हुकमरानों की मिलती है, वैसी ही सुविधा आमजनमानस को भी दिए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।