Water Crisis Deepens in Chauras Amid Rising Temperatures Activist Appeals for Supply from GVK Hydro Project चौरास में पेयजल संकट गहराने लगा, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsWater Crisis Deepens in Chauras Amid Rising Temperatures Activist Appeals for Supply from GVK Hydro Project

चौरास में पेयजल संकट गहराने लगा

गर्मी के मौसम में चौरास क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। सामाजिक कार्यकर्ता सतीश थपलियाल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जीवीके जल विद्युत परियोजना के डीएसबी टैंक से पानी की उपलब्धता की मांग की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 4 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
चौरास में पेयजल संकट गहराने लगा

गर्मी बढ़ने के साथ ही चौरास में पेयजल संकट गहराने लगा है। पानी की बढ़ती समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता सतीश थपलियाल ने उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को ज्ञापन सौंपते हुए जीवीके जल विद्युत परियोजना के डीएसबी टैंक से पानी उपलब्ध कराने की मांग की। थपलियाल ने बताया कि चौरास क्षेत्र में साल भर पानी की समस्या बनी रहती है, लेकिन गर्मियों के दौरान यह समस्या विकराल स्वरूप ले लेती है। कहा कि वर्तमान समय में पेयजल योजना की टंकियों में पर्याप्त पानी पंप न होने से ग्रामीणों को न के बराबर पानी मिल रहा है। स्थानीय लोग हैंडपंप व प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि जीवीके जल विद्युत परियोजना द्वारा झील में ही पानी रोका जा रहा है। जब बांध से पानी छोड़ा जाता है तब उसी पानी को अपलिफ्ट किया जाता है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने चौरास क्षेत्र की जनता को जल विद्युत परियोजना के डीएसबी टैंक से पानी उपलब्ध कराये जाने की मांग की है,जिससे क्षेत्र की जनता को गर्मियों में परेशानी का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।