रक्षा मंत्री से देवप्रयाग में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर देवप्रयाग में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के वीर सैनिकों और पूर्व सैनिकों को सुविधा के लिए पौड़ी जाना...
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर देवप्रयाग में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की है। उन्होंने मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। विधायक कंडारी ने दिल्ली में रक्षा मंत्री सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गढ़वाल वीर सैनिकों की भूमि है। यहां प्रत्येक परिवार से एक न एक व्यक्ति देश की सेवा में बॉर्डर पर तैनता है। क्षेत्र में निवास करने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को कैंटीन सुविधा के लिए दूसरे जिले पौड़ी की दौड़ लगानी पड़ती है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीएसडी कैंटीन खुलने से पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा। रक्षा मंत्री सिंह ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि रक्षा मंत्री से मुलाकात सकारात्मक रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।