टिहरी में 76.84 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
टिहरी में रविवार को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 2651 में से 2037 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें 76.84 प्रतिशत की उपस्थिति रही। परीक्षा के 10 केंद्र बनाए...
टिहरी में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में आयोजित परीक्षा में 76.84 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न होने के बाद गोपनीय परीक्षा सामग्री को कोषागार कार्यालय नई टिहरी में जमा करा दिया गया। टिहरी जिले में सुबह 11 से अपराहन 1 बजे तक आयोजित कनिष्ठ सहायक संवर्ग की परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र बीवीएस पब्लिक स्कूल ग्राम चौकल्याचक, राबाइंका बौराड़ी, राबाइंका चंबा, राइंका मोलधार नई टिहरी, राप्रइंका बौराड़ी नई टिहरी, एचएनबी गढ़वाल विवि परिसर बादशाहीथौल, एनटीआईएस पैन्यूला तल्ला, सेंट एंथनी पब्लिक स्कूल ढुंगीधार, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज नई टिहरी, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज उनियालसारी चम्बा में आयोजित उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। डीएम मयूर दीक्षित ने एनटीआईएस पैन्यूला तल्ला पहुंचकर परीक्षा को लेकर निरीक्षण किया। परीक्षा में कुल 2651 अभ्यर्थियों में से 2037 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।