Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsUttarakhand Kranti Dal Candidate Saraswati Devi Prioritizes Drug-Free Srinagar in Mayor Election

नशा मुक्त श्रीनगर बनाना प्राथमिकता: सरस्वती

उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशी सरस्वती देवी ने मेयर चुनाव में नशा मुक्त नगर बनाने की प्राथमिकता बताई। उन्होंने सफाई, अतिक्रमण, गोशाला निर्माण, रोजगार, और अवैध खनन जैसे मुद्दों पर काम करने का वादा...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 16 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

नगर निगम श्रीनगर मेयर पद का चुनाव लड़ रहीं उत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशी सरस्वती देवी ने कहा कि नशा मुक्त नगर बनाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। गुरुवार को पत्रकार वार्ता करते हुए सरस्वती देवी ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम के भीतर सफाई व्यवस्था करने, अतिक्रमण से हो रही दिक्कतों का निदान करने, निराश्रित गो वंश के लिये गोशाला का निर्माण करने, स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने, नगरवासियों के लिये नि: शुल्क वाहनों की व्यवस्था करने, अवैध खनन को लेकर प्रतिबंध किए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही हैं। सरस्वती ने कहा कि पहाड़ की अस्मिता को बचाने के लिये उक्रांद हमेशा जन मुद्दों को लेकर मुखर रहा है। मौके पर केन्द्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट मेजर संतोष भंडारी, केन्द्रीय उपाध्यक्ष प्रमिला रावत, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अर्जुन नेगी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें