Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsUttarakhand CM Dhami Appeals for BJP Support in Municipal Elections with Promises of Development and UCC Implementation

उत्तराखंड से निकली यूसीसी की गंगा से पूरा देश होगा लाभान्वित: धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीनगर में चुनावी जनसभा को किया संबोधित लोगों से श्रीनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरMon, 20 Jan 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से भाजपा मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय और पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील की। इससे पहले सीएम धामी ने श्रीनगर बाजार से रामलीला मैदान तक रोड शो कर जनता से भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 के चुनाव में उन्होंने जनता से वादा किया था कि सभी के लिए एक समान कानून लाया जाएगा। मंत्रिमंडल में सर्वसम्मति से यूसीसी का निर्णय पारित हो गया है। शीघ्र ही इसे लागू किया जाएगा। देवभूमि उत्तराखंड से निकली यूसीसी की यह गंगा पूरे देश को लाभान्वित करेगी। कहा कि प्रदेश विधानसभा में विधेयक लाकर मातृशक्ति के लिए 30 प्रतिशत का आरक्षण सभी सरकारी नौकरियों में सुनिश्चित किया गया है। हमारी सरकार मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण, दंगारोधी और नकलरोधी कानून बनाए गए हैं। प्रदेश में पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं। अब तक 19 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। आज गरीब घरों के मेधावी बच्चे सरकारी नौकरी कर रहे हैं।

कहा कि प्रदेश में नीली और पीली चादर चढ़ाकर सरकारी भूमि पर किए जा रहे लैंड जिहादों पर सरकार ने कार्रवाई की है। अब तक पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमणमु्क्त कार्यवाही की जा चुकी है। विपक्ष पर बोलते हुए धामी ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य पार्टियां भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। कांग्रेस के लोग अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आए। एक ओर भाजपा ने कश्मीर में धारा 370 समाप्त की, वहीं कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो इस धारा को वापस लागू करना चाहते हैं। कांग्रेस के लोग इस जद्दोजहद में हैं कि वो किसी तरह निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि श्रीनगर की जनता आगामी 23 जनवरी को नगर निगम श्रीनगर के मेयर समेत सभी पार्षद प्रत्याशियों के पदों पर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाएगी। नगर निगम में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद श्रीनगर का तेजी से विकास होगा। सीएम नरे आधुनिक बस स्टैंड और पार्किंग निर्माण, नैथाणा-रानीहाट में रेलवे स्टेशन बनने के बाद तेजी से विकास होने, कनेक्टिविटी बढ़ने पर पर्यटन का विस्तार होने, ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, कमलेश्वर महादेव मंदिर का भव्य निर्माण किए जाने की बात कही। बताया कि शीघ्र ही श्रीनगर के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा भी शुरू की जाएगी। जिससे पर्यटन को विस्तार मिलेगा साथ ही आपातकालीन परिस्थिति में भी यह सेवा वरदान साबित होगी। जनसभा में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय के पक्ष में मतदान करने के लिए हुंकार भरी। मौके पर राज्य मंत्री दर्जाधारी रमेश गढ़िया, भाजपा जिला प्रभारी विजय कपरवान, कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर रावत, गिरीश पैन्यूली,मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, वासुदेव कंडारी,पार्षद पद प्रत्याशी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें