Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsUncontrolled Tanker Kills Two Injures Three on Rishikesh-Badrinath Highway

अनियंत्रित टैंकर ने दो महिलाओं को कुचला, मौत

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीकोट गंगानाली में मंगलवार देर रात्रि करीब 10:15 मिनट पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया। घटना म

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 14 Aug 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीकोट गंगानाली में मंगलवार देर रात्रि एक अनियंत्रित टैंकर ने पांच लोगों को कुचल दिया। घटना में दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन चालक की खोजबीन में जुटी है। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि महाराष्ट्र के 120 यात्रियों का एक दल बदरीनाथ दर्शन करके श्रीकोट में एक होटल में ठहरा हुआ था। कुछ महिलाएं होटल के बाहर सड़क किनारे फुटपाथ पर बैठी हुई थी। तभी श्रीनगर से स्वीत के लिए जा रहे पानी का टैंकर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर होटल की तरफ जा घुसा। जिसमें होटल के बाहर बैठे लोगों को टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में 50 वर्षीय ललिता ताउरी पत्नी हरीश ताउरी निवासी गोपालजिन जिला अकोला महाराष्ट्र, 50 वर्षीय सरिता उर्फ गौरी भैमा पत्नी नरेश निवासी तिजकरा जिला अकोला महाराष्ट्र की मौत हो गई। जबकि 46 वर्षीय सारिका राजेश राठी पत्नी राजेश राठी निवासी मोधा तहसील दरैपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र, 45 वर्षीय सन्तोषी धनराज राठी पत्नी धनराज बालकृष्ण राठी निवाली तालुका भोतमार जिला भोतमार महाराष्ट्र और 54 वर्षीय मधुबाला राजेन्द्र कुमार पत्नी राजेन्द्र कुमार निवासी किथोरखैत जिला अकोला महाराष्ट्र गंभीर रूप से घायल हो गई।

कोतवाल होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मृतकों के साथी यात्रियों ने वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है। बताया कि पुलिस चालक की खोजबीन में जुटी है। अस्पताल से तीनों घायलों को भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। मामले में टैंकर के मालिक ने बताया कि उनके टैंकर को सुभाष पुत्र नारायण गांव बाझी थाना जरमुंडी जिला दुमका, झारखण्ड चलाता था। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें