Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsTruck Accident on Rishikesh-Badrinath Highway Rescue Operations Underway for Missing Driver and Helper

डंपर अलकनंदा में गिरा, दो लापता

सोमवार देर रात ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर चमधार के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। डंपर अलकनंदा नदी में समा गया। सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लापता ड्राइवर और...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 3 Dec 2024 03:28 PM
share Share
Follow Us on

ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात को चमधार के पास एक डंपर करीब 200 मीटर खाई में गिरकर अलकनंदा नदी में समा गया। हादसे की खबर पुलिस को सुबह मिली, जब कुछ लोगों ने नदी में डूबे हुए डंपर को देखा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अभी तक ट्रक ड्राइवर और हेल्पर का कुछ पता नहीं चल पाया है। उनकी खोजबीन जारी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात एक डंपर श्रीनगर से डुंगरीपंथ जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। रात होने के कारण किसी को हादसे का पता नहीं चला। सुबह जब स्थानीय लोगों की नजर नदी में पड़े डंपर पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी। एसडीआरएफ के यूनिट इंचार्ज अजय ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे हादसे की जानकारी मिली थी। लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जब तक दोनों लापता युवक नहीं मिलते सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। डंपर में सवार दोनों व्यक्तियों को ढूंढने के लिए गोताखोर भी लगाए गए हैं। इधर, श्रीनगर कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा देर रात हुआ था, लेकिन जानकारी सुबह मिली है। बताया कि डंपर में गैरसैंण निवासी कुंदन सिंह और मनोज सिंह सवार थे, जो लापता चल रहे हैं। दोनों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन नदी के गहरे होने के कारण दोनों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। घटना स्थल से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। बताया कि दोनों लापता युवक डुंगरीपंथ क्रशर में काम करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें