Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsThe transformation of the world itself - BK Poonam

स्वयं का परिवर्तन ही विश्व परिवर्तन- बीके पूनम

प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से अलविदा तनाव मेगा शिविर में लोगों को मनोबल बढ़ाने की आध्यात्मिक विधि बताई गई। श्रीनगर में पहली बार लगे शिविर में आध्यत्मिक ज्ञान व योग को सीखने के...

हिन्दुस्तान टीम श्रीनगरMon, 10 June 2019 04:14 PM
share Share
Follow Us on

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से अलविदा तनाव मेगा शिविर में लोगों को मनोबल बढ़ाने की आध्यात्मिक विधि बताई गई। श्रीनगर में पहली बार लगे शिविर में आध्यत्मिक ज्ञान व योग को सीखने के लिए बड़ी संख्या में श्रोता उमड़ रहे है। शिविर में आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाने के साथ ही सब सौंप दें प्यारे प्रभु को, सब सफल हो जाएगा गीत ने सबको मंत्रमुग्ध किया। सर्राफा धर्मशाला में आयोजित शिविर में चौथे दिन ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय के माउंटआबू मुख्यालय में एकेडमी फॉर द बेटर वर्ल्ड एवं मेडिकल विंग की सदस्य राजयोगिनी बीके पूनम बहन ने कहा कि समय परिवर्तनशील है और दु:ख-सुख, लाभ-हानि, सफलता-असफलता जीवन का हिस्सा है। जो एक बाद एक आता ही है। बस आवश्यकता है मनोबल मजबूत करने की। कोई बदले या ना बदले हमें आवश्यकता है खुद को बदलने की। बताया कि कम बोलो, धीरे बोलो, मीठा बोला, दृष्टिकोण में परिवर्तन, आत्मिक दृष्टिकोण से सबसे मिलए, विचारों में परिवर्तन, परमात्मा को धन्यवाद देकर सोना तथा धन्यवाद देकर उठना है। उन्होंने कहा कि सच्चे मन से भगवान का शुक्रिया कहोगे तो कई गुना बढ़कर वापस आएगा। स्वयं के दुखों को प्रभु को समर्पण करना चाहिए। इस मौके पर बीके ऊषा, नीलम, सरिता, प्रीती, अलका, संतोष, सरस्वती, सुमद्रा, तरूण, अंकित, राजीव विश्नोई, भोपाल चौधरी, अखिलेश चन्द्र चमोला, डॉ. केपी सिंह, डॉ.कमलेश भारती, प्रेमबल्लभ नैथानी, अमन, वीरेन्द्र, जसवंत, महावीर, सतीश, मनसुख, बलवीर, हरिओम बंटी, वासुदेव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें