Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़श्रीनगरStudents rushed to the annual festival of Rainka Dhaddi Ghandiyal

राइंका धद्दी घंडियाल के वार्षिकोत्सव में झूमे छात्र

राइंका धद्दी घंडियाल बडियारगढ़ का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर वर्षभर अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभाग व बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 19 Feb 2020 02:43 PM
share Share

राइंका धद्दी घंडियाल बडियारगढ़ का वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर वर्षभर अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभाग व बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय की छात्राओं ने गढ़वाली सरस्वती वंदना से की। इसके उपरांत छात्रा मोहिनी, निकिता भारद्वाज, अर्चना, अंजली बिष्ट ने शिक्षक संदीप रावत के निर्देशन में मांगल गीत जौ जस देणा प्रस्तुत किया गया। शिक्षक राकेश चन्द्र बहुगुणा द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई। मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सत्र 2019-20 में विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी(स्टूडेंट ऑफ द ईयर) का पुरस्कार व सम्मान कक्षा 12 की अंजली बिष्ट को दिया गया। इसके अलावा हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली काजल व सर्वोत्तम गणवेश के लिए रजनी को सम्मानित कयिा गया। शिक्षणेत्तर गतिविधियों व पठन-पाठन हेतु निधि, सामुदायिक सहयोग हेतु नीरज, राहुल भण्डारी आदि को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय पीटीए अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मेवाड़, मालगड्डी ग्राम सभा के प्रधान सतीश सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बडियार देवेश्वरी बिष्ट, विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपी डिमरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें