Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़श्रीनगरStudents' electoral enthusiasm increased in Garhwal University

गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां बढ़ी

एचएनबी गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने बाद छात्र-छात्राओं ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। गढ़वाल विवि में छात्र संगठन आर्यन ग्रुप, जय हो ग्रुप, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,...

हिन्दुस्तान टीम श्रीनगरFri, 11 Aug 2017 04:26 PM
share Share
Follow Us on

एचएनबी गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने बाद छात्र-छात्राओं ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। गढ़वाल विवि में छात्र संगठन आर्यन ग्रुप, जय हो ग्रुप, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, डीएसओ, आइसा सहित तमाम निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे छात्र नेताओं ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव लड़ने जा रहे छात्र नेताओं ने जोर-शोर से प्रचार-प्रचार शुरू कर दिया है। बिड़ला परिसर में नए शिक्षा सत्र से आने वाले छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कतें न हो इसके लिए छात्र नेता सुबह से बिड़ला और चौरास कैंपस में छात्रों की मदद के लिए पहुंच रहे हैं। आर्यन ग्रुप की दीपिका बुटोला ने बताया कि परिसर में एडमिशन सहित अन्य कार्य के लिए आ रहे नए छात्रों को फार्म भरने से लेकर नि:शुल्क रूप से शपथ पत्र की फोटो कॉफी दी जा रही है। इसके साथ ही विवि में विभिन्न छात्र संगठनों से अपने प्रचार-प्रसार के लिए पूरी ताकत लगा दी है। फोटो परिचय12एसअरआई6- गढ़वाल विवि में छात्रों की मदद के लिए लगाया गया काउंटर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें