श्रीनगर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
श्रीनगर पुलिस ने नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने लोगों से मतदान करने और किसी भी दबाव में न आने की अपील की। इस मार्च में...
नगर निकाय चुनाव को डर, भय, लालच और प्रलोभन के बिना निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने को लेकर श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर तुषार बोहरा के नेतृत्व में गणेश बाजार, रोडवेज बस अड्डा, चुंगी तिराहा, बदरीनाथ राजमार्ग होते हुए निकाले गये फ्लैग मार्च में पुलिस ने आम जनता से आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने, किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने, किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने, अधिक से अधिक व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। मौके पर श्रीनगर कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव, मुकेश भट्ट आदि पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।