Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsSrinagar Cyber Cell Returns 20 000 Rupees to Complainant After Accidental Transfer

साइबर सेल ने फरियादी को वापस दिलवाई रकम

साइबर सेल श्रीनगर ने प्रदीप भट्ट को 20,000 रुपये लौटाए, जो उसने गलती से गूगल पे से किसी और के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और फरियादी को उसकी राशि वापस लौटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 3 Dec 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on

साइबर सेल श्रीनगर ने गलती से अंजान व्यक्ति के खाते में पैसे डालने वाले एक फरियादी को पैसे लौटाए हैं। कोतवाली श्रीनगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि श्रीनगर निवासी प्रदीप भट्ट ने वर्ष 2022 में अपने खाते से गूगल पे के माध्यम से 20 हजार रुपये गलती से किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। मामले में बैंक को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद फरियादी ने बीती 30 नवम्बर साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए फरियादी को 20 हजार रुपये की धनराशि वापस लौटाई। पैसे वापस मिलने पर फरियादी ने साइबर सेल का धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें