श्रीनगर में आगामी 9 जनवरी से लगेगा पहला किताब कौतिक
किताबों से दूर हुए लोगों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रीनगर में आगामी 9 जनवरी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में कित
किताबों से दूर हुए लोगों को किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्रीनगर में 9 जनवरी से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में पुस्तक मेला लगाया जाएगा। पुस्तक मेले में साहित्यकार व पुस्तक प्रेमी 60 प्रकाशकों की करीब 75 हजार पुस्तकों से रूबरू होंगे।कौतिक में पुस्तकों को लोग खरीद भी सकते हैं। इस दौरान कवि सम्मेलन, नेचर वॉक और सांस्कृतिक संध्या आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही स्कूली छात्रों के लिये रचनात्मक लेखन कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। पुस्तक मेले के समन्वयक जय कृष्ण पैन्यूली ने बताया कि श्रीनगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में रीड मोर रिड्यूस स्क्रीन टाइम थीम पर किताब कौतिक(पुस्तक मेला) का आयोजन 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कहा कि इससे पहले पुस्तक मेले का आयोजन चंपावत के टनकपुर, पिथौरागढ़, बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।