केवी के शुभम ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन
श्रीनगर। केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर की प्रधानाचार्या कीर्ति सक्सेना ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के कक्षा
केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर की प्रधानाचार्या कीर्ति सक्सेना ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र शुभम देवराड़ी ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित नेशनल ओलंपियाड में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का मौका मिला, जो कि किसी व्यक्ति के लिए एक अविस्मरणीय क्षण होता है। शुक्रवार को पत्रकारों से मुखातिब होते हुए केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्या कीर्ति ने कहा कि शुभम ने पहले राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया व 13 जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर भी पहला स्थान कर उत्तराखंड सहित विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभम से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। छात्र शुभम देवराड़ी ने कहा कि शिक्षकों और प्रधानाचार्य के प्रेरणा से ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।