सकारात्मक सोच और अनुशासन ही प्रसन्नता का आधार: वीसी
एचएनबी गढ़वाल विवि के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर(एफडीसी) की ओर से वेरियस डाइमेंशन्स ऑफ हैप्पीनेस एंड होलिस्टिक हेल्थ विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण...
एचएनबी गढ़वाल विवि के फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर(एफडीसी) की ओर से वेरियस डाइमेंशन्स ऑफ हैप्पीनेस एंड होलिस्टिक हेल्थ विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विवि की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि सकारात्मक सोच और अनुशासन ही प्रसन्नता का आधार है। कहा प्रसन्नता एक प्राकृतिक इच्छा है लेकिन इसे बाहर नहीं खोजा जा सकता है। कहा प्रसन्न शिक्षक ही यथोचित शिक्षण के माध्यम से संस्थान और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हैप्पीनेस स्कूल के संस्थापक और एथिक्स एंड वैल्यू केंद्र के संचालक रामानुज कॉलेज दिल्ली विवि के प्रो.तुषार कांत मिश्रा ने कहा कि नकारात्मक भावों, असहज परिस्थिति, दबाव की स्थिति और सामाजिक दबाव की स्थिति के प्रबंधन प्रयास के माध्यम से प्रसन्नता की ओर कदम बढाया जा सकता है। उन्होंने प्रसन्नता और समग्र स्वास्थ्य चार स्तंभों सकरात्मक दिल, सचेत दिमाग और अच्छे स्वास्थ्य के साथ समुचित क्रियाकलाप पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम संयोजिका व फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक प्रो. इन्दु पाण्डेय खण्डूड़ी ने कार्यक्रम के उद्देश्य रखते हुए शिक्षकों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों को बेहद उपयोगी बताया। मौके पर एफडीसी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. राहुल कुंवर सिंह, डा. सोमेश थपलियाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।