Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsPoor Sanitation in Pauri s Lakshminarayan Market Raises Public Concerns

बोले गढ़वाल : पौड़ी के इस बाजार में फैला कूड़ा कब हटेगा

पौड़ी के बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान नहीं होने से स्थानीय निवासियों के साथ व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे कूड़ा पड़ा होने की

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगर, पौड़ीFri, 14 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
बोले गढ़वाल : पौड़ी के इस बाजार में फैला कूड़ा कब हटेगा

नगर निकायों के बावजूद यदि जनता सुविधाओं के लिए तरस रही हो तो फिर उनके औचित्य पर सवाल उठने लाजिमी हैं। जिला और मंडल मुख्यालय पौड़ी के लक्ष्मीनारायण बाजार की चरमराई सफाई व्यवस्था ने व्यापारियों के साथ स्थानीय निवासियों की दिक्कतों को बढ़ाया हुआ है। बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान नहीं होने से स्थानीय निवासियों के साथ व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क किनारे कूड़ा पड़ा होने की वजह से लावारिस पशु इसे इधर-उधर बिखेर देते है। प्रस्तुति है पौड़ी से अनिल भट्ट की रिपोर्ट... नगर निकाय से जुड़ी विभिन्न इकाइयां विकास का पैमाना होती हैं, लेकिन जब वो इकाइयां जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी न उतर पा रही हों तो जनता की निराशा को समझा जा सकता है। इस कड़ी में हम बात कर रहे हैं नगर पालिका पौड़ी की जो बनी तो वर्ष 1957 में थी, लेकिन बनने के 67 वर्षों बाद भी वो जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतर सकी है। इसका उदाहरण देखने को मिलता है पालिका क्षेत्र के लक्ष्मीनारायण बाजार में जहां न तो सीवर लाइन है, न सार्वजनिक शौचालय है और न कोई कूड़ेदान। उस पर पेयजल लाइनों व बिजली की लाइनों के मकड़जाल ने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों की परेशानियों को और बढ़ाया हुआ है। सीवरलाइन नहीं होने से कुछ स्थानों पर सीवर नालियों में बहाया जा रहा है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका द्वारा नालियों को तो अंडरग्राउंड कर दिया गया है लेकिन इसके बाद स्थितियां और खराब हो गई हैं। खुली नालियों की तो सफाई फिर भी आसान थी, लेकिन नालियों को अंडरग्राउंड कर दिये जाने के बाद उनमें फंसता कचरा इन नालियों को चोक कर रहा है जिसने नई परेशानी पैदा कर दी है। नालियों में बने चैंबरों पर फंसे कचरे को देखकर इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। दूसरी तरफ लैंडलाइन फोनों के आम प्रचलन के दौर में बीएसएनएल द्वारा लगाए गए लोहे के खंभों को प्रयोग में नहीं होने के बावजूद अबतक नहीं हटाया जा सका है जिससे वो भी दिक्कतों का कारण बन रहे हैं। लगभग बीच सड़क पर मौजूद बिजली के खंभे भी ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे हैं। समस्याएं तो बहुत सारी है, लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

सुझाव

1. बाजार क्षेत्र में सीवरलाइन डाली जानी बहुत जरूरी है जिससे दिक्कतें न हों। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

2. चोक नालियों को खोलकर गंदे पानी की निकासी की जाए, ताकी स्थानीय लोगों को परेशानी का सामन नहीं करना पड़े।

3. बिजली और पेयजल लाइनों के मकड़जाल को व्यवस्थित किया जाए।

4. बाजारक्षेत्र में कूड़ेदान की व्यवस्था के साथ सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए।

5. बाजार में सार्वजनिक शौचालय बनाया जाए, जिससे सभी को सुविधा मिले।

शिकायतें

1. क्षेत्र में सीवरलाइन नहीं होने से कई स्थानों पर खुले में बहता है सीवर जिस वजह से दिक्कतें होती हैं।

2. चोक नालियों की वजह से गंदा पानी सड़कों पर बहकर उन्हें खराब कर रहा है। बरसात में परेशानियां बढ़ जाती हैं।

3. बिजली और पेयजल लाइनों के मकड़जाल से हो रही हैं दिक्कतें।

4. बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान नहीं होने से हो रही हैं दिक्कतें।

5. बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से होती है परेशानी।

हाईवे पर बिजली का पोल बन रहा परेशानी

पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे लक्ष्मीनारायण बाजार में हाईवे के किनारे लगाने की बजाय हाईवे पर मौजूद बिजली का पोल भी सुचारू ट्रैफिक में रोज दिक्कतें पैदा करता है। ऐसा नहीं है कि विभाग को ये दिखता नहीं हो या फिर क्षेत्रवासियों ने विभाग से इसे उचित स्थान पर लगाने को न कहा हो लेकिन बावजूद इसके विभाग इसे नजरअंदाज किये हुए हैं जिसके कारण समस्याएं व्यापारियों के साथ आम जनता को उठाती पड़ रही है। व्यापारियों का कहना है कि पहले खिर्सू और पाबौं क्षेत्र में जाने वाले वाहनों की पार्किंग बाजारक्षेत्र में थी तो इस कारण उनका व्यापार भी अच्छा चलता था लेकिन पार्किंग के दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने से इसका असर उनके व्यापार पर भी पड़ा है तो इन क्षेत्रों के लिए जाने वाले लोगों को भी वाहनों को ढूंढने में दिक्कतें आती हैं।

एक सार्वजनिक शौचालय नहीं है बाजार में

लगभग 2000 से अधिक की आबादी वाले लक्ष्मीनारायण बाजार में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से व्यापारी खासे परेशान हैं। व्यापारियों का कहना है कि शौचालय नहीं होने से न केवल उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है बल्कि उनके ग्राहक समेत आम जनता भी परेशान होती है। उनका कहना है कि नगरपालिका बनने के लंबे समय बाद भी बाजार क्षेत्र में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है। उनकी मांग है कि नगरपालिका बाजारक्षेत्र में सुविधानक स्थान पर एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करे जिससे व्यापारियों के साथ लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

बिजली और पानी की लाइनों का मकड़जाल

बिजली और पेयजल लाइनों का मकड़जाल भी क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत का कारण बना हुआ है। बिजली के खंभों पर केबल नैटवर्क हो या फिर बिजली समेत अन्य तारों के जाल हों उनसे तब दिक्कतें पैदा होती हैं, जब कहीं विद्युत आपूर्ति में दिक्कतें आती हैं। ऐसे में खंभों पर चढ़कर सम्बन्धित विद्युत उपभोक्ता के कनैक्शन को ढूंढना और बाधित विद्युत आपूर्ति को सुचारू करना भी टेढ़ी खीर साबित होता है। दूसरी तरफ रास्तों के किनारों पर पेयजल लाइनों का मकड़जाल भी आवाजाही के दौरान सभी के लिये परेशानियों का कारण बनता है। इनके कारण कई बार पैदल चलने वाले इनपर उलझकर चोटिल हो जाते हैं तो कई बार इनके कारण कुछ स्थानों पर नालियों की सफाई भी मुश्किल हो जाती है।

कूड़ादान नहीं होने से व्यापारी हैं परेशान

लक्ष्मीनारायण बाजार में एक भी कूड़ेदान नहीं होने से व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पालिका का कूड़ा वाहन क्षेत्र में पहुंचता तो है लेकिन उसका समय निर्धारित होने के कारण सभी को परेशानियां होती हैं। ऐसे में क्षेत्रवासियों का कहना है कि कूड़ेदान यदि निर्धारित स्थल पर रखा होगा तो जिसकी जब मर्जी होगी वो अपनी सुविधानुसार निर्धारित स्थान पर रखे कूड़ेदान में ही कचरे को डाल सकते हैं। कूड़ा वाहन के चले जाने के बाद कचरा इधरउधर डाल दिया जाता है, जिस कारण लावारिस पशु उसे इधर-उधर बिखेर देते हैं।

बोलों की पीड़ा

लक्ष्मीनारायण बाजार पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर है। सड़क के दोनों ओर दुकानें है ,लेकिन सड़कों तक अतिक्रमण होने की वजह से पैदल चलने वालों को खासी दिक्कतें आती है। -अशोक बौड़ाई, व्यापारी

लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास पानी की टंकी काफी छोटी है, ऐसे में पानी ओवरफ्लो होकर गिरता रहता है। टंकी की क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए ताकि गर्मियों में उपयोग हो सके। -तपोनिधि बड़ोनी, व्यापारी

बाजार में अभी भी बीएसएनएल के बेकार पड़े खंभे खड़े हैं जबकि इनका अब कोई उपयोग नहीं रह गया है। लेकिन कोई कदम नहीं उठ पाया। -प्रियंक डोभाल, व्यापारी

सड़क से करीब चार फुट की चौड़ाई पर बिजली के खंभे खड़े हैं जो दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। बीच सड़क के बजाए इन पोलों को किनारे शिफ्ट किया जा सकता है। -मदन सिंह, व्यापारी

सड़क के किनारे जो नालियां बनाई गई हैं उनका ड्रेनेज सिस्टम ठीक नहीं है। इनमें मिट्टी और कूड़ा फंसने की वजह से बरसात के समय में सारा पानी सड़क पर ही बहता है। -अजय, व्यापारी

पूरे बाजार में एक सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है। ऐसे में आम लोगों को काफी दिक्कतें होती है। शौचालय न होने से व्यापारियों के साथ लोगों को परेशानी होती है। -नत्थी प्रसाद देवरानी, व्यापारी

लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास पहले खिर्सू से लेकर पाबौं तक आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए पार्किंग हुआ करती थी लेकिन बीते दो-तीन सालों से सुविधा नहीं है। -अनूप कंडारी, महामंत्री व्यापार सभा पौड़ी

बाजार में कूड़ेदान नहीं होने से इधर उधर डाले गए कूड़े को लावारिस पशु बिखेर देते हैं, सड़कों पर गदंगी फैल जाती है। इस पर ध्यान देना चाहिए। -मनीष पंवार, संगठन मंत्री व्यापार सभा

बाजार की नालियों व रास्तों में जलसंस्थान की पाइपलाइनों का मकड़जाल सामान्य आवाजाही के साथ बरसात में मुश्किलों का कारण बनता है। -अनिल नेगी, व्यापारी

बाजार में बिजली और केबल नैटवर्क के तारों के मकड़जाल से भी दिक्कतें होती हैं। ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने के दुकानों तक घुस जाता है। -अजय कुकरेती, व्यापारी

बाजार में सड़कों के चौड़ीकरण की जरूरत पड़ने लगी है। जब दोनों तरफ से बड़े वाहन गुजरते है तो यहां जाम लग जाता है। इससे लोगों को परेशानी होती है। -शशि नौटियाल, व्यापारी

बाजार में सफाई व्यवस्था में और सुधार होना चाहिए। यहां आसपास पुश्तों पर काफी झाड़ियां हो जाती हैं और लावारिस पशु भी दिक्कत करते हैं। -सोहन रावत, व्यापारी

बोले जिम्मेदार

पालिकास्तर की समस्याओं के निस्तारण के लिये तेजी से काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए लोगों से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। पालिका शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं दे, इस दिशा में काम किया जा रहा है। इसमें शहरवासियों का भी सहयोग जरूरी है। सभी को पूरी गुणवत्ता और सुझावों के साथ किया जाएगा। -हिमानी नेगी, अध्यक्ष, नगर पालिका, पौड़ी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें