Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsPolice Arrests Accused of Rape and Viral Video in Paithani

महिला से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

-पैठाणी थानाक्षेत्र की है घटना पैठाणी थानाक्षेत्र में महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरो

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरFri, 17 Jan 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on

पैठाणी थानाक्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़िता की मां ने बीती 25 दिसंबर को पैठाणी थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के बाद एसएसपी ने तत्काल टीम का गठन करते हुए जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना पैठाणी में एक गांव की महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी बेटी के साथ एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दी। बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नए कानून बीएनएस की धारा 64, 351(3) के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। जांच में ठोस साक्ष्यों का संकलन करने पर पता चला कि मामला सही है। जिस पर टीम ने अथक प्रयासों से उक्त मामले में संलिप्त आरोपी उत्तम सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में विवेचक होशियार सिंह पंखोली, उपनिरीक्षक संध्या नेगी, मुख्य आरक्षी सुरजीत, नवाब हैदर शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें