एनआईटी श्रीनगर में एक साल बाद स्थायी निदेशक की तैनाती
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर को एक साल बाद स्थायी निदेशक मिल गया है। प्रो. श्याम लाल सोनी ने मंगलवार को विधिवत एनआईटी उत्तराखंड श्रीनगर में बतौर निदेशक कार्यभार संभाल लिया...
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर को एक साल बाद स्थायी निदेशक मिल गया है। प्रो. श्याम लाल सोनी ने मंगलवार को विधिवत एनआईटी उत्तराखंड श्रीनगर में बतौर निदेशक कार्यभार संभाल लिया है।
प्रो. सोनी अब तक एनएनआईटी जयपुर में रिसर्च एंड कन्सलटेंसी में डीन के पद पर कार्यरत थे। उनका अब तक का सेवाकाल 37 वर्षों का है। एनआईटी उत्तराखंड श्रीनगर के निदेशक प्रो. श्यामलाल सोनी का कार्यभार संभालने के दौरान एनआईटी के कुलसचिव कर्नल सुखपाल सिंह व सहायक कुलसचिव डा. विनीता नेगी ने बुके देकर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करते ही पत्रकारों से बातचीत में प्रो. सोनी ने कहा कि एनआईटी उत्तराखंड को विश्वस्तरीय एनआईटी में शुमार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्रों की उन्नति है। छात्रों के हित को केंद्रित कर कार्य किया जाएगा। एनआईटी के स्थायी कैंपस को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जल्द जमीन उपलब्ध कराए तो तत्काल स्थायी कैंपस का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। कहा जमीन कम से कम 300 एकड़ में होनी जरूर है। सुमाड़ी व आस-पास के गांवों में स्थायी कैंपस के लिए प्रस्तावित जमीन को लेकर उन्होंने कहा कि वह भी इसका निरीक्षण करेंगे। एमएचआरडी से जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उसके तहत ही कार्य किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।