Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsNew Bus Service Launched at HNB Garhwal University for Student Convenience

गढ़वाल विश्वविद्यालय में तीन नई बसों का संचालन शुरू

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए श्रीनगर, पौड़ी, और टिहरी परिसरों में नई बसों का संचालन शुरू किया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की मांग को पूरा करने के लिए लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 20 Nov 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्राओं की परिवहन सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए श्रीनगर, पौड़ी, और टिहरी परिसरों में एक-एक नई बस का संचालन शुरू कर दिया है। यह पहल विद्यार्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के उद्देश्य से की गई है। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। तीनों परिसरों में बसों की उपलब्धता छात्रों के लिए आवागमन को सहज बनाएगी और उनकी पढ़ाई से जुड़े समय की बचत करेगी। श्रीनगर के बिड़ला परिसर में पहले से चार बसों का संचालन हो रहा था। अब एक नई बस के शामिल होने से छात्र-छात्राओं को आवागमन में और अधिक सुविधा मिलेगी। मौके पर मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो दीपक कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा,उपाध्यक्ष अमन काला, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि आशीष पंत, छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका सहित आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें