सिद्धपीठ धारी देवी के 500 मीटर क्षेत्र में बोटिंग पर प्रतिबंध
नगर निगम की बोर्ड बैठक में एनएच पर नालियों की समस्या, पार्किंग व्यवस्था में सुधार, धार्मिक स्थलों का संरक्षण और जल निकासी के मुद्दों पर चर्चा की गई। महापौर आरती भंडारी ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास...

नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एनएच पर बनी नालियों का मुद्दा बोर्ड बैठक में छाया रहा। बैठक में मुख्य रूप से पार्किंग व्यवस्था को सुधारने, धार्मिक स्थलों के संरक्षण, जल निकासी की समस्या का समाधान और प्रशासनिक सुविधाओं को बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक में पार्षदों की ओर से 200 से अधिक प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखे गए। जिसमें से अधिकांश प्रस्तावों में मुहर लगाई गयी। मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित दूसरी बोर्ड बैठक में 40 पार्षदों ने अपने वार्डों के विकास से संबंधित प्रस्ताव रखे। बोर्ड बैठक में महापौर आरती भंडारी ने शहर में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्थान चयनित करने, धार्मिक भावनाओं को देखते हुए धारी देवी मंदिर के 500 मीटर क्षेत्र में बोटिंग पर प्रतिबंधित करने और गंगा दर्शन के समीप आरटीओ ऑफिस खोलने का प्रस्ताव सदन में पास किया। बैठक में महापौर ने तिब्बती बाजार अनुबंध निरस्त कर मौजूद दुकानों को निगम के अधीन करने, शहर में स्थित गोशालाओं को निगम के अन्तर्गत जुड़ी संस्थाओं के सुपुर्द करने, गंगा दर्शन मोड़ पार्क के रूप में विकसित करने, नागरिकों की सहूलियत के लिए डाक विभाग के साथ मिलकर आधार कैंप आयोजित करने, आढ़त बाजार स्थित नाले के ऊपर दुकान को प्राधिकरण के आदेशानुसार ध्वस्त करने और भक्तियाना स्थित आवास विकास क्षेत्र में ह्यूम पाइप बिछाकर जलभराव की समस्या का समाधान करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पास हुआ। महापौर आरती भंडारी ने कहा कि बोर्ड बैठक में उठे सभी प्रस्तावों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। कहा कि प्रस्तावों का उद्देश्य शहर को व्यवस्थित और सुविधाजनक बनाना है। नगर निगम जल्द ही सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए जरूरी कदम उठाएगा। इस मौके पर नगर आयुक्त नुपूर वर्मा, पार्षद गुड्डी गैरोला, विजय चमोली, पूजा बर्त्वाल, पंकज सती, शंकर मणि मिश्रा, संदीप रावत, प्रवेश चमोली आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।