पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ: कर्णवाल
राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने श्रीनगर में ली समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक श्रीनगर,

समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने शनिवार को नगर निगम सभागार में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हर पात्र व्यक्ति तक समाज कल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि समाज कल्याण की योजनाओं का ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी योजनाओं से जुड़ सकें। कहा कि जनपद में बारहवीं तक के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत 51 हजार छात्रों में से एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के सभी पात्र छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाए।
कहा कि यदि छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया में कोई व्यवहारिक दिक्कतें हैं, तो उन्हें समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और तहसील प्रशासन के समन्वय से हल किया जाए। जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित डोबरिया ने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए एसीपी योजना के अंतर्गत 9 प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं, जिनके लिए 24 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। राज्य मंत्री कर्णवाल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण किये जाने और योजनाओं के पूरा होने पर संबंधित जानकारी को बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम सभागार में खिर्सू ब्लॉक के भटोली की रिया और चौखाल की पिंकी को व्हीलचेयर, नगर निगम श्रीनगर के संदीप कुमार और संदीप सिंह को छड़ी वितरित कर सहायता प्रदान की। समीक्षा बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा नरेंद्र प्रसाद टम्टा, गणेश भट्ट आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।