लापता जवान की खोज के लिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
भारतीय सेना के जवान राजेंद्र सिंह नेगी की खोज के लिए आइसा छात्र संगठन की ओर से एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में छात्रों ने कहा है कि उत्तराखंड चमोली जिले के जवान को...
भारतीय सेना के जवान राजेंद्र सिंह नेगी की खोज के लिए आइसा छात्र संगठन की ओर से एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। ज्ञापन में छात्रों ने कहा है कि उत्तराखंड चमोली जिले के जवान को पाकिस्तान सीमा से लापता हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक उनका कहीं पता नहीं चल पाया है। इससे उनके परिवार को भारी मानसिक बोझ से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से इस मामले में तत्काल कार्यवाही कर जवान को जल्द से जल्द खोजे जाने की मांग की है। मांग करने वालों में विवि छात्र संघ में विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली, शिवानी पांडेय, आयुष कुकरेती, तरूण भट्ट, हर्षित गड़िया, वीरेंद्र वर्मा, अमित नेगी, रोबिन असवाल आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।