कैलाशी जाखी ने किया गोरून उज्याड़ खैली गीत का विमोचन
लोक गायक प्रवीन प्रिज्वान द्वारा गाये गये गढ़वाली गीत गोरून उज्याड़ खैली का श्रीनगर में भव्य कार्यक्रम के साथ विमोचन किया गया। गीत का विमोचन नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी द्वारा किया...
लोक गायक प्रवीन प्रिज्वान द्वारा गाये गये गढ़वाली गीत गोरून उज्याड़ खैली का श्रीनगर में भव्य कार्यक्रम के साथ विमोचन किया गया। गीत का विमोचन नगर पंचायत अध्यक्ष कीर्तिनगर कैलाशी देवी जाखी द्वारा किया गया। गायक ने पलायन और जंगली जानवरों द्वारा खेतों में किये जाने वाले नुकसान पर फोकस किया है। गीत के विमोचन के अवसर पर नपं अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी ने कहा कि गढ़वाली बोली को संरक्षण के लिए गढ़वाली गीतों का विमोचन और गायन होना नितांत आवश्यक है। उन्होंने लोक गायक प्रवीन प्रिज्वान द्वारा गढ़वाली गीत की प्रस्तुति जरूर गढ़वाली बोली को आगे बढ़ाने में मददगार होगी। कहा कि इस तरह की गढ़वाली बोली को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने की जरूरत है। गायक प्रवीन प्रिज्वान ने कहा कि गढ़वाली गीत के माध्यम से इस बात पर फोकस किया है कि जंगली जानवरों के कारण आज खेतों में फसल को नुकसान हो रहा है और पलायन हो रहा है। गीत के माध्यम से पलायन और जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान की पीड़ा को दर्शाने का प्रयास किया है। इस मौके पर विधायक विनोद कंडारी के प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे रणजीत सिंह जाखी ने गायक को बधाई दी। कहा कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को भव्य रूप देने के लिए कार्य किया जायेगा। इस मौके पर डॉ. विनय सिरोला, विकास दुमागा, सोहन कोहली, भगत राम, अनिल, गम्मा सिंह, सुनील, दिनेश लिंगवाल, प्रिया जाटव, संदीप थपलियाल, आशुतोष बहुगुणा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।