श्रीनगर में अंकिता भंडारी की पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि
जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी ने श्रीनगर में अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो साल पूरे होने पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। सभा में विभिन्न संगठनों और छात्रों ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। वक्ताओं...
जस्टिस फॉर अंकिता कमेटी श्रीनगर की ओर से अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो साल पूरे होने पर सोमवार को पीपलचौरी पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में नगर क्षेत्र के विभिन्न संगठनों और विवि के छात्र-छात्राओं ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। सोमवार को सभा कि अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार उमा घिल्डियाल ने कहा कि बेटियों के साथ उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कड़े से कड़ा कानून बनना चाहिए। कहा कि किसी की हत्या करने का अधिकार किसी को भी नहीं है इसलिए अपराधियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता पीबी डोभाल और मुकेश सेमवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अंकिता भंडारी के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। अभी तक अंकिता को लेकर दोषियों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। गढ़वाल विवि के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अंकित उछोली ने कहा कि बेटियों के साथ हो रहे आत्याचार के खिलाफ आंदोलन को लगातार उठाना होगा ताकि सरकार तक बात पहुंच सके। जस्टिस फॉर अंकिता समिति की सदस्य रेशमा पंवार ने कहा कि जब तक अंकिता भंडारी को न्याय नहीं मिल जाता और बेटियों के साथ आत्याचार के खिलाफ कड़ा सा कड़ा कानून नहीं बन जाता तब अंकिता की लड़ाई लड़ते रहेंगे। मौके पर राजेंद्र रावत, सुरजी उनियाल, सरोज रावत, अनिल स्वामी, पूनम तिवारी, विनोद मैठाणी, प्रभाकर बाबुलकर, उपासना भट्ट, अरुण नेगी, आंचल राणा, शीतल शर्मा, अंबिका, नीरज पंचोली, वंदना गुसाईं, मोनिका चौहान, रोबिन असवाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।