श्रीकोट के पास बस सड़क पर पल्टी, 3 रेफर
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर श्रीकोट के पास श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के चैनल गेट के समीप एक बस अपराह्न ढ़ाई बजे के करीब सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बस...
ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर श्रीकोट के पास श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के चैनल गेट के समीप एक बस अपराह्न ढाई बजे के करीब सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में बस पलट गई। बस पलटते ही स्कूटी सवार फरार हो गया। बस पलटने से बस में सवार तीन एनसीसी कैडेट पर गंभीर चोटे आई हैं। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया। जबकि 20 कैडेट्स जिन के हाथ व पैर पर चोटे आई हैं उनका बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है। मंगलवार को गोपेश्वर से एनसीसी कैडेट्स की तीन बसे चम्बा पौखाल में लगने वाले 12 दिवसीय एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर के लिए चली थी। उसमें एक बस श्रीकोट के पास डैम साइट के पास पलट गई। जबकि दो बसें उनसे आगे चली गई थी। बस के पलटने की सूचना पर तीर्थयात्रियों के साथ ही श्रीकोट पुलिस के साथ ही 108 सेवा मौके पर पहुंच गई थी। जबकि कुछ बच्चों को यात्री अपने वाहनों से बेस अस्पताल लाये। जहां मौके पर सर्जरी विभाग के डॉक्टर अमित केसरी सहित अन्य स्टाफ ने उपचार शुरू करना किया। बस चालक गुंजन ग्राम मैठाणा चमोली निवासी ने बताया कि एक स्कूटी सवार गलत तरीके से वाहन को लहरा कर चल रहा था। उसके अचानक गलत दिशा में आने के कारण ब्रेक मारने पड़े। जिससे बस सड़क पर पलट गयी। कोतवाल एनएस बिष्ट एवं श्रीकोट चौकी प्रभारी महेश रावत ने बताया कि चालक-परिचालक, प्रशिक्षक समेत 33 एनसीसी कैडेटस सवार थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल साक्षी पुत्री रणजीत सिंह नेगी उम्र 18 साल ग्राम रैतोली पीपलकोटी), रोशनी पुत्री हुकुम सिंह उम्र 18 साल निवासी व्यारा निजमुला और हेमा नेगी पुत्री राजेन्द्र सिंह उम्र 18 साल निवासी डुंगरी गोपेश्वर को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया गया है। दो के सिर पर चोट और एक का हाथ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया है। तीनों कैडेट्स राजकीय महाविद्यालय (पीजी) कॉलेज गोपेश्वर की छात्राएं हैं। जबकि 20 अन्य घायलों पर हाथ व पैरों पर हल्की चोटें आयी है। जिनका प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जायेगी। इस मौके पर पुलिस चौकी से सूरवीर चौहान, राजू लाल, विकास गैरोला, संदीप सिंह, धमेन्द्र बिष्ट, राजदर्शन व आपदा टीम ने मदद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।