जय हो यूथ फेस्ट में झूमेगे श्रीनगर गढ़वाल की छात्र-छात्राएं
नृत्य, गायन, मॉडलिंग, पेटिंग और हास्य कलाकारी के क्षेत्र में जो अपना कैरियर एवं इस क्षेत्र में जिसमें जुनून और जोश है तो इसके लिए जल्द ही गढ़वाल केन्द्रीय विवि के चौरास कैंपस में यूथ फेस्ट का आयोजन...
नृत्य, गायन, मॉडलिंग, पेटिंग और हास्य कलाकारी के क्षेत्र में जो अपना कैरियर एवं इस क्षेत्र में जिसमें जुनून और जोश है तो इसके लिए जल्द ही गढ़वाल केन्द्रीय विवि के चौरास कैंपस में यूथ फेस्ट का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को मंच दिया जायेगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। यूथ फेस्ट में महिला सम्मान में छात्राओं को ज्यादा वरियता दी जायेगी।गढ़वाल विवि के छात्रसंघ एवं छात्र संगठन जय हो ग्रुप की ओर से पहली बार जय हो यूथ फेस्ट का 20 फरवरी से आयोजन शुरु होगा। यूथ फेस्ट का आयोजन तीन दिनों तक होगा। विवि के चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में स्थानीय युवाओं के लिए आयोजित होने वाले यूथ फेस्ट की तैयारियों को लेकर जय हो ग्रुप ने रविवार को बैठक का आयोजन किया। जिसमें टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम के उद्घाटन के मुख्य अतिथि, निर्णायकों के साथ ही प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की। जल्द ही यूथ फेस्ट में प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन शुरु किया जायेगा। छात्रसंघ अध्यक्ष प्रदीप पंवार, जय हो ग्रुप के आयुष मियां, छात्र नेता पुष्पेन्द्र पंवार, पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ दिव्यांशु बहुगुणा, पूर्व उपाध्यक्ष मंजित रावत ने बताया कि यूथ फेस्ट 2018 में सेल्फी, नृत्य, गायन, मॉडलिंग, बॉडी बिल्डिंग, वेट लेफ्टिंग, पेंटिंग, हास्य कलाकारी, वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों की धूम रहेगी। महिला सम्मान को यूथ फेस्ट समर्थित करते हुए छात्राओं को ज्यादा तव्वजो दी जायेगी। बिड़ला परिसर में आयोजित बैठक में आयोजक कमेटी की सदस्य प्रिया मिश्रा ने कहा कि फेस्ट को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है। जल्द ही अलग-अलग टीमें बनाकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जायेगी। बैठक में पूर्व कोषाध्यक्ष विकास चौहान, अभिषेक भारती, कुनाल बिष्ट, वैशाली रावत, अंकिता बिष्ट, प्रिया मिश्रा, अभिषेक चंदोला, आयुष्मान पांडेय, आलोक उनियाल, वणनेश घिल्डियाल, ज्योति रावत, अदिति, मोहिता, अमन भंडारी, प्रफुल नेगी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।