विज्ञान महोत्सव में विज्ञान ड्रामा में इंटर कॉलेज स्वीत रहा प्रथम
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें खिर्सू ब्लॉक के 12 विद्यालयों 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान महोत्सव में विज्ञान ड्रामा में...
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें खिर्सू ब्लॉक के 12 विद्यालयों 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विज्ञान महोत्सव में विज्ञान ड्रामा में राइंका स्वीत के छात्र प्रथम रहे। जबकि राइंबाका श्रीनगर की छात्राएं द्वितीय रही। तृतीय स्थान पर राइंका खंडाह के छात्र रहे। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्र जनपदीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बीईओ खिर्सू एसएस मेहरा एवं प्रतियोगिता की संयोजिका सुमनलता पंवार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न होती है। कहा कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच पैदा करेगा। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता में विज्ञान प्रदर्शनी में सतत कृषि में राइंका श्रीनगर के छात्र बिलाल प्रथम व राइंका नवारखाल के छात्र रोहित द्वितीय रहा। संसाधन प्रबन्धन में राइंका श्रीनगर के सौरभ प्रथम, राइंका खंडाह के दिपांशु द्वितीय, भावी परिवहन एवं संचार में बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा अम्बिका प्रथम, राइंका नवाखाल के छात्र अभिजीत द्वितीय रहा। स्वच्छता एवं स्वास्थ्य में राइंका खंडाह की छात्र महक प्रथम, राइंका श्रीनगर के सोहन कश्यप द्वितीय रहा। औद्योगिक विकास में फाजिल अली प्रथम व विवेक नयाल द्वितीय रहा। शैक्षिक खेल एवं गणितीय में आंचल प्रथम व अमीषा द्वितीय रही। टीम प्रोजेक्ट में राइंका सुमाड़ी प्रथम, मरखोड़ा द्वितीय व नवाखाल के छात्र तृतीय रहे। एकल प्रोजेक्ट में राइंबाका श्रीनगर प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहा। इस मौके पर डॉ. सरिता उनियाल, आशा डिमरी, भावना रावत, अरूणा नौटियाल, नीरज नेगी, हेमचंद मंमगाई, पियूष धस्माना, सुशीला रावत, वंदना रावत, मंजू जुयाल, प्रमिला बहुगुणा, पुष्पा सुरियाल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।