Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़श्रीनगरIllegal Mining Complaints in Bhale Village Devprayag

भल्ले गांव बालडी में हो रहे अवैध खनन पर लगे रोक

भल्ले गांव बालडी में अलकनंदा नदी में अवैध खनन की शिकायत कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी को की गई है। पंकज चौहान ने ज्ञापन भेजकर बताया कि खनन पट्टा क्षेत्र की सीमा के बाहर अवैध खनन हो रहा है, जिससे पर्यावरण को...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 22 Oct 2024 04:05 PM
share Share

विधानसभा देवप्रयाग के अंतर्गत भल्ले गांव बालडी में अलकनंदा नदी में अवैध खनन किए जाने की शिकायत कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी को की गयी है। भल्ले गांव निवासी पंकज चौहान ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा कि भल्ले गांव बालडी में खनन पट्टा क्षेत्र की सीमा के बाहर अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर से भल्ले गांव में हो रहे अवैध खनन को रोके जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें