Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़श्रीनगरHundreds of employees join old pension restoration conference

पुरानी पेंशन बहाली समागम में जुटें सैकड़ो कर्मचारी

-पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन को पेंशन भोगी शिक्षकों का भी मिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSun, 7 Feb 2021 04:10 PM
share Share

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (एनएमओपीएस) के बैनर तले यमुना घाटी के पुरोला में रविवार को आयोजित पुरानी पेंशन बहाली समागम कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों का सैलाब उमड़ा रहा। इस मौके पर संगठन के प्रांतीय, केंद्रीय पदाधिकारी व कार्यकारणी सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया और सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। वहीं आगे की रणनीति बनाये जाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

रविवार को तहसील कार्यालय प्रांगण पुरोला में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली समागम कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष जीत मणी पैन्यूली और नगर पंचायत अध्यक्ष पुरोला हरि मोहन नेगी ने किया। प्रांतीय कार्यकारिणी के नेतृत्व में अयोजित इस समागम में जिले के नौगांव, पुरोला, मोरी, भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ प्रखंड सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया और पूरे नगर क्षेत्र में ढोल नगाड़ों के साथ जूलूस निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जीतमंणी पैन्यूली ने कहा कि वर्ष 2004 में सरकार ने कर्मचारियों और शिक्षकों को नई पेंशन योजना का झुनझुना थमाकर बहुत बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारे पैसे से शेयर मार्केट को सजाने का कार्य कर रही है। कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छिनकर उनको दरदर की ठोकरे खाने का षड्यंत्र रच रही है। कहा कि अब कर्मचारी शिक्षक संगठन समझने लगे हैं तथा पेंशन बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर है। यदि सरकार उनकी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरी नहीं करती है तो सभी कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी देशव्यापी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष हरि मोहन नेगी ने कहा कि सरकार का यह अडियल रवैया ठीक नहीं है, जब पांच साल विधायकों एवं सांसदों को पेंशन मिल सकती है तो जिंदगीभर समाज की सेवा में लगे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

विधानसभा में रखेंगे पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

रविवार को पुरोला में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली समागम कार्यक्रम में दूरभाष के माध्यम से संबोधित करते यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत और राजपुर विधायक खजान दास ने सभी कर्मचारियों की मांग को लेकर कहा कि वह कर्मचारियों की इस पुरानी पेंशन बहाली की मांग को विधानसभा और संसद तक पहुंचाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें